कोरोना से ठीक होने के बाद सिंगर कनिका कपूर की सफाई, कहा - ठीक थी तभी पार्टियों में गई
अपने बयान में कनिका कपूर ने दावा किया कि उनको स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं थी इसलिए वो कुछ कार्यक्रमों में गईं. दावा ये भी है कि उन्होंने ख़ुद कोई पार्टी आयोजित नहीं की.
![कोरोना से ठीक होने के बाद सिंगर कनिका कपूर की सफाई, कहा - ठीक थी तभी पार्टियों में गई Kanika Kapoor cleaning up after recovering from Corona, said- it was okay then only in part कोरोना से ठीक होने के बाद सिंगर कनिका कपूर की सफाई, कहा - ठीक थी तभी पार्टियों में गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/06152732/kanika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से छूटने के बाद कनिका कपूर ने पहली बार खुद पर लगे तरह-तरह के आरोपों पर अपनी सफाई सोशल मीडिया के जरिए पेश की है. सोशल मीडियो पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी ओर से पूरा घटनाक्रम समझाने की कोशिश की है. कनिका कपूर ने अपनी सफाई में बयान जारी किया है.
अपने बयान में कनिका ने कहा, ''जब मैं लंदन से मुम्बई आई थी तब मुझे क्वारंटीन रहने का कोई निर्देश नहीं मिला था. इसके बाद जब मैं मुंबई से लखनऊ आई, तब भी मुझमें कोई कोरोना के लक्षण नहीं थे."
उन्होंने दावा किया कि उनको स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं थी इसलिए वो कुछ कार्यक्रमों में गईं. दावा ये भी है कि उन्होंने ख़ुद कोई पार्टी आयोजित नहीं की. 17 मार्च को जब उन्हें कुछ समस्या लगी तब उन्होंने ख़ुद से टेस्ट कराने को कहा. टेस्ट में पॉज़िटिव आने के बाद वो अस्पताल गईं.
View this post on Instagram
पढ़ें कनिका का नोट:
''कुछ तथ्य हैं जो मैं आपके साथ साझा करना चाहूंगी. मैं लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं. हर वह व्यक्ति जो यूके, मुंबई या लखनऊ में मेरे संपर्क में आया है, उसमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं, वास्तव में उन सभी का टेस्ट नेगेटिव रहा है. मैंने 10 मार्च को यूके से मुंबई की यात्रा की और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी विधिवत स्क्रीनिंग की गई. उस दिन कोई सलाह नहीं दी गई थी.
14 और 15 मार्च को मैंने एक दोस्त के लंच और डिनर में भाग लिया. मेरे द्वारा किसी भी पार्टी को होस्ट नहीं किया गया था. मैं पूरी तरह से सामान्य स्वास्थ्य में थी. मेरे पास 17 और 18 मार्च को लक्षण के प्रभाव नजर आ रहे थे. इसलिए मैंने इसकी जांच करने का अनुरोध किया. 19 मार्च को मेरा टेस्ट किया गया और 20 मार्च को जब मुझे पता चला कि मैं कोविड-19 बीमारी से ग्रसित हूं, तो मैंने अस्पताल जाना मुनासिब समझा.
मुझे 3 नेगेटिव टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई और तब से 21 दिनों के लिए घर पर हूं. मैं विशेष रूप से उन डॉक्टरों और नर्सों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने बहुत ही भावनात्मक रूप से मेरा इलाज किया. मुझे उम्मीद है कि सभी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ इस मामले से निपट सकते हैं. किसी व्यक्ति पर थोपी गई नकारात्मकता वास्तविकता को नहीं बदलती है.''
यहां पढ़ें
अब तक कोई सम्मान न मिलने पर छलका अरुण गोविल का दर्द, ट्विटर पर कही ऐसी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)