बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के दोस्त ओजस देसाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ओजस देसाई भी उस दौरान ताज होटल में ठहरे हुए थे जिस दौरान कनिका कपूर वहां रुकीं थी. इसी के बाद से उनके कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका बढ़ गई थी. हालांकि अब आई खबर के मुताबिक वो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.


आपको बता दें कि ओजस देसाई मुंबई के आर्किटेक्ट हैं. जानकारी के मुताबिक ओजस सिंगर कनिका के करीबी हैं और वो 14 मार्च को ये दोनों साथ में ही लखनऊ पहुंचे और ताज होटल में चेकइन किया था. इसके बाद दोनों ने साथ ही 16 मार्च को होटल से चेकआउट भी किया था.


कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही होटल में उस दौरान रुके लोगों को कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है और प्रशासन उस दौरान होटल में ठहरे लोगों का चेकअप करवा रहा है.


इससे पहले कांग्रेस नेता जीतिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा प्रसाद कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गए. वहीं कानपुर में कनिका कपूर के मामा के परिवार में सभी 11 लोगों के कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं.


सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं. लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में पार्टी को अटेंड किया था और एक पांच सितारा होटल में भी ठहरी थीं. जिस पार्टी में उन्होंने सिरकत की उसमें कई नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था. कनिका लखनऊ के अलावा कानपुर भी गई थीं.


बता दें कि इस मामले में सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें कहा गया है कि वो पहले से ही जानती थी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. एफआईआर के मुताबिक, 14 मार्च को एयरपोर्ट पर ही पता चल गया था कि कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं.