'Bollywood भूलता जा रहा है अपना लोकल टच' Rishab Shetty ने कही हिंदी इंडस्ट्री को लेकर ये बात
Rishab Shetty On Bollywood: ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सबकी निगाहें इनकी ओर खींची चली गई हैं.
Rishab Shetty Talk About Bollywood: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आ रही है. केजीएफ के बाद फिल्म कांतारा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है. इन दिनों हर तरफ ऋषभ शेट्टी की फिल्म के चर्चे हो रहे हैं. ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा के लिए दर्शकों की खूब तारीफ बटोर रहे हैं. ऋषभ ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए यह बताया था कि वह कांतारा का हिंदी रिमेक बनाने में बिल्कुल भी दिलचस्प नहीं है, क्योंकि वह ऑलरेडी इस फिल्म का हिंदी डब रिलीज कर चुके हैं. तो वहीं फिर एक बार ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सबकी निगाहें इनकी ओर खींची चली गई हैं.
हाल ही में एक लीडिंग टैबलॉयड से बात करते हुए ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड को लेकर कहा है कि बॉलीवुड वेस्टर्न कल्चर से इनफ्लुएंस होकर अपना लोकल टच भूलता जा रहा है. दरअसल हुआ यूं की ऋषभ शेट्टी से जब बॉलीवुड को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा - हम फिल्म दर्शकों के लिए बनाते हैं, अपने लिए नहीं. हमें उन्हें और उनके इमोशन्स को ध्यान में रखना होगा. हमें यह देखने की जरूरत है कि उनके वैल्यू और जीवन के तरीके क्या हैं. फिल्म निर्माता बनने से पहले हम भी दर्शक रह चुके हैं.
View this post on Instagram
ऋषभ ने आगे कहा - लेकिन अब, बहुत ज्यादा वेस्टर्न और हॉलीवुड कल्चर फिल्म निर्माता भारत में लाने के कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आता आप ऐसी कोशिश क्यों कर रहे हैं? हॉलीवुड में लोग इसे पहले से अप्लाई कर रहे हैं, और जनता वो देख भी रही है. और इन कंसेप्ट की क्वालिटी और परफॉर्मेंस में वो काफी बेहतर हैं.
ये भी पढ़ें: Double XL Day 2 Collection: ‘फोन भूत’ के आगे फीकी पड़ी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म Double XL, दूसरे दिन की इतनी कमाई