Rishab Shetty Movie: कांतारा से सभी का दिल जीत चुके ऋषभ शेट्टी अब एक बार फिर सभी को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. ऋषभ ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में वो छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने अपना पहला लुक भी शेयर कर दिया है.
ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के बारे में फैंस को जानकारी दी है. जिसके बाद से वो बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. साथ ही उन्होंने बता दिया है कि ये फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी.
इस तारीख को होगी रिलीज
ऋषभ ने अपने पोस्ट में लिखा- हमारा सम्मान और विशेषाधिकार, भारत के महानतम योद्धा राजा की महाकाव्य गाथा प्रस्तुत करते हुए - द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज. यह सिर्फ एक फ़िल्म नहीं है - यह एक योद्धा के सम्मान में एक युद्धघोष है जिसने सभी बाधाओं के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी, शक्तिशाली मुगल साम्राज्य की ताकत को चुनौती दी, और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. ये फिल्म 27 जनवरी को ग्लोबली रिलीज होगी.
ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को संदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. संदीप मैरी कॉम, सरबजीत, वीर सावरकर, रामलीला, सरबजीत जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब वो ऋषभ शेट्टी के साथ काम करने जा रहे हैं. ऋषभ भी इस रोल में जान फूंकने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है.
ये फिल्में भी आने वाली हैं
कांतारा के बाद से ऋषभ शेट्टी की पॉपुलैरिटी में एकदम से इजाफा हुआ है. अब वो कांतारा का सीक्वल कांतारा चैप्टर 1 लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. उसके बाद साल 2026 में ऋषभ की जय हनुमान आने वाली है. फिर साल 2027 में छत्रपति शिवाजी महाराज. आने वाले तीनों सालों में ऋषभ का जलवा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने पर ट्रोल हुई थी एक्ट्रेस, लगे थे गोल्ड डिगर के आरोप, अब जी रही ऐसी लाइफ