Rishabh Shetty On How He Got Into Direction: कन्नड़ सिनेमा की फिल्म 'कंतारा' बॉक्स ऑफिस पर छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुई है. महज 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कमाई में हर किसी को हैरान कर दिया है. 'कांतारा' में ऋषभ शेट्टी नजर आए हैं, जिनकी एक्टिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है. हालांकि, वो इस मुकाम तक कैसे पहंचे, इसका हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है.
एक्टर बनने के लिए डायरेक्शन में ली एंट्री
हाल ही में एक लीडिंग न्यूज पोर्टल से बातचीत में ऋषभ शेट्टी ने अपने स्ट्रगलिंग करियर पर बात की है. उन्होंने बताया है कि वह हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने निर्देशन में एंट्री की. उन्होंने कहा, 'मैं इंडस्ट्री में एक्टिंग करने आया था. मुझे लगा कि कोई मुझे मौका नहीं देगा क्योंकि मेरा कोई बैकग्राउंड नहीं है और मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं. मेरे पास फिल्म इंडस्ट्री में समय बिताने के लिए भी पैसे नहीं थे. मैं बहुत सारे इंटरव्यू पढ़ता था और एक सुपरस्टार ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह असिस्टेंट डायरेक्टर बन गया क्योंकि कोई भी उसे एक्टिंग का मौका नहीं दे रहा था'.
ऋषभ शेट्टी आगे कहते हैं, 'उन्होंने लोगों से बातचीत बनाई, छोटे-छोटे किरदार निभाए और फिर हीरो बन गए. मैंने सोचा कि यह हमारे जैसे लोगों के लिए इंडस्ट्री में आने का एक अच्छा तरीका है. उस रास्ते पर चलने के लिए मैंने डायरेक्शन में डिप्लोमा किया'.
जब छोड़ दी थी एक्टिंग की उम्मीद
ऋषभ शेट्टी ने बताया कि साल 2004 में उन्होंने फिल्म साइनाइड के लिए सहायक निर्देशक के रूप में एंट्री. बतौर अभिनेता भी उन्होंने इस फिल्म के लिए छह साल तक कोशिश की, लेकिन उन्हें इसका कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने केवल निर्देशन में फोकस किया. बता दें कि साल 2019 में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी फिल्म बेलबॉटम में नजर आए और फिल्म हिट रही. तभी उन्हें लगा कि एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों ही वह एक साथ कर सकते हैं.
'कांतारा' की बात करें तो यह फिल्म 30 सितंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी. कम बजट में बनने के बावजूद दुनिया भर में फिल्म की कमाई 300 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही ऋषभ शेट्टी हैं.
यह भी पढ़ें- Salaam Venky Day 2: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त चाल से बढ़ रही है काजोल की फिल्म, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई