बॉलीवुड में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के जीवन पर आधारित फिल्म '83' बनाई जा रही है. इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कपिल देव की बेटी अमिया भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कपिल देव की बेटी अमिया भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि वो एक्टिंग में नहीं बल्कि बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं वहीं इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
प्रतीक बब्बर की पत्नी सान्या ने डायरेक्शन में किया डेब्यू, म्यूजिक वीडियो में पति को किया डायरेक्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि अमिया फिल्म में कबीर सिंह को एसिस्ट करती नजर आएंगी. इसके साथ ही इस फिल्म में ये भी दिलचस्प है कि फिल्म में क्रिकेटर संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल, पिता का रोल प्ले करते नजर आएंगे.
चिराग पाटिल ने मुंबई मिरर से अमिया के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म की शूटिंग करते वक्त हम लोगों की पहली मुलाकात हुई. मैं मुंबई से हूं और वो दिल्ली से हैं. वे मुझसे काफी छोटी हैं. वे हमारे रोज के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा रहती हैं. हालांकि वे निर्देशकों की टीम के साथ रहती हैं. वे हमें आगाह करती रहती हैं कि हमें किस-किस मीटिंग में शामिल होना है. वे कबीर के साथ काफी सीरियली काम सीख रही हैं."
VIDEO: रणबीर कपूर ने जीत की खुशी में स्टेज पर प्रीति जिंटा को किया ऐसा KISS, आलिया भी हो गईं हैरान
आपको बता दें कि इस फिल्म में कपिल देव के नेतृत्व में ही भारत को क्रिकेट में पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली थी. उस क्षण को यादकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. फिल्म भी भारत की इसी जीत पर आधारित है और फिल्म की कहानी कपिल देव के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देने वाली है. फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रखा गया है. ये फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होने वाली है.
मियामी बीच पर हॉलीडे इन्जॉय कर रहे हैं निक-प्रियंका, रणवीर सिंह के गाने पर यूं झूमे निक जोनास