रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लेते हैं. उनकी एनर्जी हर किसी को मोटिवेट कर देती है. रणवीर की बीते साल फिल्म 83 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में वह कपिल देव के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और सिनेमाघरों के बाद इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और 83 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. रणवीर सिंह को कपिल देव के किरदार में देखकर ना सिर्फ फैंस ने तारीफ की है बल्कि खुद कपिल देव भी उनके दीवाने हो गए हैं. कपिल देव ने अप खुलासा किया है कि फिल्म को थिएटर में देखते हुए बाहर आ गए थे.


गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा कि जब पहली बार मैंने फिल्म देखी तो मैंने सोचा ठीक है ये एक फिल्म है. इसने मुझ पर प्रभाव नहीं छोड़ा था. दूसरी बार मैं बहुत इमोशनल हो गया था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि हमारी जिंदगी को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया गया है.  इतने सालों से मैं सोच रहा था कि भाग मिल्खा भाग एक शानदार स्पोर्ट्स फिल्म है लेकिन 83 से मेरा दिल भर आया. 






फिल्म देखकर रोने लगे थे
कपिल देव ने आगे कहा- जब मैं तीसरी बार फिल्म देखने गया तो मैं थिएटर से बाहर आ गया था. जब मैंने दूसरी बार फिल्म देखी थी तो मैं रोने लगा था.


कपिल शर्मा ने रणवीर सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा मैं पैशन समझता हूं लेकिन वह एक्टर हैं. वह इतनी मेहनत कर रहे थे कि मुझे चिंता हो रही थी.  मैं रणवीर के साथ दिल्ली में था जहां गर्मियों में वह 6-8 घंटे तक फील्ड पर रहते थे. मैं उनसे कहता था कि वह ज्यादा कर रहे हैं उन्हें चोट भी लग सकती है. हालांकि वह फिल्म को लेकर बहुत पैशनेट थे.


आपको बता दें 83 में रणवीर सिंह के साथ ताहिर राज भसीन, दीपिका पादुकोण, एमी विर्क, साकिब सलीम और हार्डी संधू समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. 


ये भी पढ़ें: फिर बढ़ीं सलमान खान की मुसीबतें, इस मामले में अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भेजा समन


शादीशुदा होते हुए भी माधुरी को दिल दे बैठे थे संजय दत्त, पत्नी ऋचा ने अफेयर पर कही थी ये बड़ी बात!