The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा हुए शर्टलेस पोज देने के लिए राजी, भारती सिंह ने अर्चना पूरन सिंह को बताया 'चुगली चाची'
लंबे वक्त बाद एक बार फिर कपिल शर्मा और उनकी टीम का शो लोगों को गुदगुदा और हंसा रहा है. वहीं अर्चना पूरन सिंह भी शो के बिहाइंड द सींस सीक्वेंस को फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा हुए शर्टलेस पोज देने के लिए राजी, भारती सिंह ने अर्चना पूरन सिंह को बताया 'चुगली चाची' Kapil Sharma agrees to pose shirtless and Bharti Singh calls Archana Puran Singh a chugli chachi The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा हुए शर्टलेस पोज देने के लिए राजी, भारती सिंह ने अर्चना पूरन सिंह को बताया 'चुगली चाची'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/17001069a3c68d12c5480904a84f9104_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ ( The Kapil Sharma) एक बार फिर दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है. शो का हर किरदार फैन्स को बेहद पसंद है. वहीं हाल ही में शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के सेट से बिहाइंड द सीन्स की एक क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती और रौशेल राव बातचीत करती दिख रही हैं.
भारती ने कहा अर्चना को ‘चुगली चाची’
शेयर की गई इस वीडियो में अर्चना इन लोगों को छेड़ती हुई कह रही हैं कि ये महिला मंडली में क्या हो रहा है. आओ बहन चुगली करें. इसके बाद भारती इस पर उन्हें वापस छेड़ते हुए कहती हैं कि ये जो हमारी वीडियो बना रही हैं वो हमारी मेन चुगली चाची हैं.
कपिल हुए शर्टलेस होने को राजी
वहीं इस दौरान वीडियो में कपिल शर्मा दिखाई देते हैं. वो आते हैं और अर्चना के साथ मजाक करते हुए कहते हैं कि मेरी भी ले लो ना, मैं शर्टलेस दूं कोई शॉट. रातोंरात बढ़ाऊं आपके 700 फॉलोवर्स. इसके बाद अर्चना कपिल को चिढ़ाते हुए उनके पेट पर कमेंट करती हैं. इसके बाद कपिल शर्मा उन्हें पलटकर जवाब देते हैं कि दरअसल अभी तो, मैंने काफी हद तक 6 किलो अंदर खींचा हुआ है.
हालिया एपिसोड का है वीडियो
दरअसल शो की टीम का ये मस्ती भरा वीडियो उस एपिसोड के दौरान का है जिसमें धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा आए थे. इस एपिसोड को फैन्स ने काफी पसंद किया था. और अब शो के बिहाइंड द सीन्स का ये वीडियो भी फैन्स जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. शो में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक. कीकू शारदा. सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर भी काम कर रहे हैं. हालांकि शुरुआत में शो से सुमोना के अलग होने की खबरें थीं लेकिन अब साफ हो चुका है कि वो टीम के साथ अभी भी काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)