अमृतसर रेल हादसे से सदमे में हैं कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ, लिखीं ये बातें
शुक्रवार की शाम दशहरे के मौके पर लोग पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे तभी वहां अचानक तेज़ रफ्तार ट्रेन आई, जिसकी चपेट में वहां मौजूद कई लोग आ गए. इस हादसे में कम से कम 59 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
चंडीगढ़: अमृतसर में दशहरा मेले के दौरान रेल की चपेट में आने से लोगों की मौत पर दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा समेत कई पंजाबी अभिनेताओं और गायकों ने दुख जताया है. पंजाब के अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा ने कहा, ‘‘ अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ. ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.’’
अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 19, 2018
मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अमृतसर में भीषण रेल हादसे से बहुत दुखी हूं. यह दिल दहला देने वाला है. पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रभावित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’
Deeply Hurt and saddened by the terrible train tragedy in Amritsar. Its heart-wrenching. My deepest condolences to the families of victims. My prayers with the affected ones for quick recovery. 🙏🙏
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) October 19, 2018
वहीं पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा, ‘‘ अमृतसर हादसे के पीड़ितों के परिवार वालों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं... मासूम लोगों की जान जाने से दुखी हूं.. अपने प्रियजनों को खोने वालों को वाहेगुरू जी शक्ति दें.’’
My deepest condolences to the families of victims of Amritsar tragedy... Saddened and distressed by death of innocent people .....May Waheguru ji give strength to those who lost their dear ones
— Gurpreet Ghuggi (@GurpreetGhuggi) October 20, 2018
अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने भी मृतकों के परिजनों के साथ हमदर्दी जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमृतसर में रेल दुर्घटना से बेहद दुखी हूं.’’ इसके अलावा गायक रणजीत बावा ने भी घटना पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम दशहरे के मौके पर लोग पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे तभी वहां अचानक तेज़ रफ्तार ट्रेन आई, जिसकी चपेट में वहां मौजूद कई लोग आ गए. इस हादसे में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 70 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
अमृतसर रेल हादसा: सुखबीर बादल बोले, सीएम कैप्टन इसे हल्के में ले रहे हैं, स्वतंत्र एजेंसी से हो जांच
#MeToo: हाई कोर्ट पहुंचे विकास बहल, आगे की कार्रवाई से महिला ने किया इंकार
शादी के बाद इशिता का पहला सिंदूर खेला, यहां हैं इस त्यौहार की खूबसूरत तस्वीरें
अमृतसर ट्रेन हादसा: शोक में बॉलीवुड सितारे, ट्वीट कर परिवार को दे रहे हैं सांत्वना
#MeToo पर तापसी पन्नू को लेकर यूजर ने किया ऐसा भद्दा ट्वीट, अभिनेत्री ने लगा दी फटकार