चंडीगढ़: अमृतसर में दशहरा मेले के दौरान रेल की चपेट में आने से लोगों की मौत पर दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा समेत कई पंजाबी अभिनेताओं और गायकों ने दुख जताया है. पंजाब के अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा ने कहा, ‘‘ अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ. ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.’’
मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अमृतसर में भीषण रेल हादसे से बहुत दुखी हूं. यह दिल दहला देने वाला है. पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रभावित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’
वहीं पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा, ‘‘ अमृतसर हादसे के पीड़ितों के परिवार वालों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं... मासूम लोगों की जान जाने से दुखी हूं.. अपने प्रियजनों को खोने वालों को वाहेगुरू जी शक्ति दें.’’
अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने भी मृतकों के परिजनों के साथ हमदर्दी जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमृतसर में रेल दुर्घटना से बेहद दुखी हूं.’’ इसके अलावा गायक रणजीत बावा ने भी घटना पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम दशहरे के मौके पर लोग पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे तभी वहां अचानक तेज़ रफ्तार ट्रेन आई, जिसकी चपेट में वहां मौजूद कई लोग आ गए. इस हादसे में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 70 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
अमृतसर रेल हादसा: सुखबीर बादल बोले, सीएम कैप्टन इसे हल्के में ले रहे हैं, स्वतंत्र एजेंसी से हो जांच
#MeToo: हाई कोर्ट पहुंचे विकास बहल, आगे की कार्रवाई से महिला ने किया इंकार
शादी के बाद इशिता का पहला सिंदूर खेला, यहां हैं इस त्यौहार की खूबसूरत तस्वीरें
अमृतसर ट्रेन हादसा: शोक में बॉलीवुड सितारे, ट्वीट कर परिवार को दे रहे हैं सांत्वना
#MeToo पर तापसी पन्नू को लेकर यूजर ने किया ऐसा भद्दा ट्वीट, अभिनेत्री ने लगा दी फटकार