जब कपिल शर्मा ने Raj Kundra से पूछा था उनकी इनकम का सोर्स, पत्नी Shilpa Shetty ने दिया था ये जवाब, गिरफ्तारी के बाद वीडियो वायरल
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो में राज कुंद्रा से उनकी इनकम का सोर्स पूछा था. इस पर राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस ने जवाब दिया था. इससे जुड़ा द कपिल शर्मा शो का ये वीडियो क्लिप अब वायरल हो रहा है.
![जब कपिल शर्मा ने Raj Kundra से पूछा था उनकी इनकम का सोर्स, पत्नी Shilpa Shetty ने दिया था ये जवाब, गिरफ्तारी के बाद वीडियो वायरल Kapil Sharma asked to raj kundra income source his wife shilpa shetty give response जब कपिल शर्मा ने Raj Kundra से पूछा था उनकी इनकम का सोर्स, पत्नी Shilpa Shetty ने दिया था ये जवाब, गिरफ्तारी के बाद वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/74cc589958240aea1fb5248f107fca9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने और उसे पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ अन्य 11 लोगों को भी इस मामलें में गिरफ्तार किया गया है.
जैसे ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की खबरें आने लगीं, वैसे ही ट्विटर पर राज कुंद्रा ट्रेंड होने लगे. वहीं कई नेटिजन्स ने द कपिल शर्मा शो पर गेस्ट बनकर आए राज कुंद्रा का एक पुराना वीडियो भी शेयर करना शुरू कर दिया है.
वीडियो में, होस्ट कपिल शर्मा राज कुंद्रा से उनकी इनकम का सोर्स पूछते हुए नजर आ रहे हैं. शो में राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी भी साथ में आए थे.
यहां देखिए वायरल वीडियो-
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने
— Dessie Aussie 🇮🇳🇭🇲 (@DessieAussie) July 19, 2021
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप मे किया गिरफ्तार.
Finally everyone got the right answer of the question asked by kapil sharma on #TheKapilSharmaShow many years ago.#RajKundra #shilpashettykundra #RajKundraArrest pic.twitter.com/TcMFujKiyu
कपिल ने पूछा कमाई का जरिया
वीडियो में देख सकते हैं, कपिल शर्मा राज कुंद्रा से कहते हैं,"आपको अक्सर पार्टी करते हुए, फिल्मी सितारों के साथ फुटबॉल मैच खेलते हुए, अपनी पत्नी शिल्पा को खरीदारी के लिए ले जाते हुए और इत्मीनान से एक्टिविटी करते हुए देखा जाता है. इन सबके बीच आपको काम करने का समय कैसे और कहां मिलता है? और आपकी इनकम का सोर्स क्या है?"
यहां देखिए एक और रिएक्शन
So we got the answer today for question asked by @KapilSharmaK9
— Pranay Ajmera (@pranaysajmera) July 19, 2021
long back in his show.#RajKundra pic.twitter.com/lap88RMPWM
हार्डवर्किंग हैं राज कुंद्रा
कपिल शर्मा के इस सवाल पर राज कुंद्रा, शिल्पा और शमिता शेट्टी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. हालांकि शिल्पा कहती हैं,"वह बहुत ही हार्डवर्किंग मैन हैं."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)