Guru Randhawa and Nora Fatehi in TKSS: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस वीकेंड सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का स्वागत होगा. दोनों कॉमेडी शो में अपने नए सिंगल 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) का प्रमोशन करेंगे. ऐसे में हाल ही में सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों मेहमानों को कपिल शर्मा (Kapil Sharma), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), कीकू शारदा (Kiku Sharda) और शो के बाकी कलाकारों के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है.
वीडियो में, कपिल शर्मा कहते हैं, गुरु रंधावा ने 'नाच मेरी रानी" नाम से एक गाना बनाया था और अब वो नए गाने के साथ आए हैं जिसका नाम है डांस मेरी रानी. दोनों म्यूजिक वीडियो में नोरा फतेही नज़र आईं'. कपिल ने गुरू से कहा, 'आप गाने बना रहे हो या नोरा से मिलने के बहाने बना रहे हो'. कपिल की बात सुनकर नोरा भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती.
आपको बता दें कि, द कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में फिल्म 'आरआरआर' की टीम नज़र आएगी, जिसमें एसएस राजामौली, राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट इस एपिसोड की शोभा बढ़ाएंगे. एपिसोड के प्रोमो काफी मज़ेदार लग रहे हैं. वहीं, फिल्म 'आरआरआर' 7 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ेंः
Vicky Kaushal 83 Audition: Alia Bhatt की Raazi नहीं होती सुपरहिट तो 83 में ये रोल निभा रहे होते विक्की कौशल!