Kapil Sharma Selfie: कपिल शर्मा ने कनाडा के पुलिस ऑफिसर्स के साथ क्लिक करवाई सेल्फी, फैंस बोले- अब फॉर्नर भी फैन हो गए...
Kapil Sharma: कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह इन दिनों लाइव शो कर रहे हैं.
![Kapil Sharma Selfie: कपिल शर्मा ने कनाडा के पुलिस ऑफिसर्स के साथ क्लिक करवाई सेल्फी, फैंस बोले- अब फॉर्नर भी फैन हो गए... Kapil Sharma clicks selfie with Canada Police officers viral on social media Kapil Sharma Selfie: कपिल शर्मा ने कनाडा के पुलिस ऑफिसर्स के साथ क्लिक करवाई सेल्फी, फैंस बोले- अब फॉर्नर भी फैन हो गए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/f477225e6cebaf9292e5bb990dbad6091657527113_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Photo: कॉमेडियन कपिल शर्मा Kapil Sharma) इन दिनों विदेश में लाइव शो कर रहे हैं. कपिल के भारत के साथ विदेश में भी फैंस हैं. कनाडा में लाइव शो के बाद कपिल के वहां भी नए फैंस बने गए हैं. कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है . जिसमें वह पुलिस ऑफिसर्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा की इस तस्वीर पर फैंस छुटकी ले रहे हैं. वह उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
फोटो में कपिल दो पुलिस ऑफिसर्स के साथ खड़े हुए हैं. ऑफिसर फोटो में अपने फोन से सेल्फी ले रहे हैं. कपिल फोटो में कैजुअल लुक में स्माइल करते हुए हाथ क्रास करके खड़े हैं. कपिल ने भी ये तस्वीरें शेयर की हैं.
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
कपिल की इस तस्वीर पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- कपिल भाई अब तो फॉर्नर भी फैन हो गए... सेल्फी ले रहे हैं आपके साथ. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ये क्यों पकड़े आपको. वहीं एक फैन ने लिखा- आप शानदार हैं सर.
Thank you 🙏 https://t.co/YLN4Ndzgi8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 10, 2022
कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर की
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. कपिल ने फोटोज शेयर करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की थी.
View this post on Instagram
कनाडा के अलावा कपिल शर्मा यूएस में अपनी टीम के साथ लाइव परफॉर्मेंस करने वाले थे.ये उनके लाइव शो का हिस्स था मगर अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Mika Di Vohti में Mika Singh की एक्स गर्लफ्रेंड ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, कह डाली ये बड़ी बात
Yash KGF 3: केजीएफ स्टार यश नहीं करेंगे कोई फिल्म की अनाउंसमेंट, क्या Yash19 ट्रेंड होना है वजह?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)