Zwigato Online Leak: कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर ‘ज्विगाटो’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कपिल ने डिलीवरी बॉय का रोल प्ले किया जो अपनी फैमिली की जिम्मेदारी उठाने के लिए संघर्ष करता है. उसकी लाइफ 5 स्टार रेटिंग और प्रोत्साहन के बीच जूझती रहती है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. वहीं फिल्म को लेकर बुरी खबर आ रही है. दरअसल, ज्विगाटो’ रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है और ये पहले से ही कई साइटों पर मुफ्त में डाउनलोड के लिए अवेलेबल है.
‘ज्विगाटो’ हुई पायरेसी की शिकार
‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को थिएटर रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन पायरेसी का शिकार हो गई और ये मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए मूवीरुलज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, 123movies जैसी पायरेटेड साइटों पर अवेलेबल है. लोग इसे 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD में फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और अन्य साइटों पर सर्च कर सकते हैं.
ऑनलाइन लीक होने से ‘ज्विगाटो’ की कमाई पर पड़ेगा असर
‘ज्विगाटो’ के ऑनलाइन लीक होने से अब इसकी कमाई पर काफी असर पड़ेगा. वैसे ही फिल्म की हालत पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर खराब हो चुकी है. दरअसल ओपनिंग डे पर कपिल शर्मा की फिल्म को ऑडियंस नसीब नहीं हुई. इस बीच फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद निराश कर देने वाले हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज्विगाटो’ ने पहले दिन महज 50 लाख का कारोबार किया है. हालांकि वर्ड ऑफ माउथ के मुताबिक फिल्म के 1 करोड़ कलेक्शन की उम्मीद थी.
‘ज्विगाटो’ को मिली इन फिल्मों से टक्कर
बता दें कि ‘ज्विगाटो’ को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक है. वहीं ‘ज्विगाटो’ के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ भी रिलीज हुई है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों के सामने कपिल की ज्विगाटो टिक नहीं पाई है.