अपनी यात्रा के बारे में इशिता ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी बहन है, वह हमेशा मेरा मार्गदर्शन करती है और खानपान और सब चीजों की देखरेख करती हैं. चूंकि, मेरी बुनियादी जरूरतें पूरी हो रही हैं, जब काम की बात आती है तो मैं कभी इस तरह संघर्ष करती नजर नहीं आती, जिसे घर चलाने के लिए नौकरी की आवश्यकता हो."
उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर उद्योग में ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंद लोगों का फायदा उठाते हैं, लेकिन मैं सभी उभरते कलाकारों को बताना चाहूंगी कि कमजोर न पड़ें और हमेशा एक बैकअप प्लान रखें क्योंकि ऑडिशन्स और फिल्मों में अस्वीकार कर दिए जाने से दुनिया खत्म नहीं हो जाती. एक महिला के लिए सफलता से अधिक आत्म सम्मान और गरिमा महत्वपूर्ण हैं."
फिल्मों की बात करें तो इशिता जल्द ही कपिल शर्मा के साथ 'फिरंगी' धमाल मचाती नजर आने वाली है. फिल्म का सभी को काफी समय से इंतजार था पहले ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में मेकर्स ने इस रिलीज डेट बदल दी. अब ये फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी.