नई दिल्ली: कपिल शर्मा भले ही टीवी की दुनिया में कॉमेडी के किंग हैं लेकिन बड़े पर्दे पर उनका ये जादू नहीं चल पाया है. बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. इस फिल्म ने फैंस को इतना निराश किया है कि सिनेमाघरों में अब इसे दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं. इस फिल्म ने अपने शुरूआती तीन दिनों में सिर्फ 6.50 करोड़ की कमाई कर पाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरंगी ने पहले दिन दो करोड़, दूसरे दिन दो करोड़ और तीसरे दिन रविवार को भी करीब 2.50 करोड़ की कमाई की है . कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 6.50 करोड़ की कमाई की है.
बता दें कि इससे पहले कपिल ने 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ (लाइफटाइम) की कमाई की थी. इस फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ रूपये कमा लिए थे. लेकिन अब 'फिरंगी' तीन दिनों में भी उतना नहीं कमा पाई है जितना कि 'किस किसको प्यार करूं' ने एक दिन में कमा लिए थे.
कपिल की इस फिल्म को समीक्षकों ने भी निराश करने वाला बताया है. ये कपिल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है जिसे राजीन ढिंगरा ने डायरेक्टर किया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री ईशिता दत्ता और मोनिका गिल हैं. कपिल शर्मा ने इस फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस किया है. लेकिन इस फिल्म की दो दिन की कमाई देखकर तो यही लग रहा है कि ये फिल्म फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई है.