इन दिनों बाबा रामदेव आयुर्वेद और एलोपैथी को लेकर जारी चर्चा में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि हम अपनी इस स्टोरी में उनके हालिया बयान की नहीं बल्कि उस वक्त की बात करेंगे जब वो कॉमेडी के सबसे बेहतरीन शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पहुंचे थे.
इस शो में बाबा रामदेव एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. शो के दौरान वो कपिल शर्मा के साथ काफी मस्ती करते हुए दिखाई दिए. जब बाबा रामदेव ने कपिल शर्मा को योगा करने को कहा तो कपिल भागकर ऑडियंस में जाकर छुप गए.
दरअसल शो के दौरान कपिल ने पूछा,'' आपकी उम्र क्या होगी बाबा जी..'' इस सवाल पर बाबा रामदेव चुटकी लेते हुए कहते हैं कि उम्र उनकी पूछी जाती है जिनकी शादी करनी हो.
इसके बाद बाबा रामदेव कहते हैं कि चलो योगा हो जाए..कपिल पहले मना करने की कोशिश करते हुए कहते हैं,'' मुझे मालूम है बाबा जी मेरा क्या होना है..मैं हार मानता हूं. मैंने अभी आपकी और रनबीर की वीडियो देखी..इन्होंने पता नहीं क्या किया उसके बाद से दीपिका भी उससे खास बात नहीं कर रही है.''
हालांकि बाबा रामदेव कपिल की इधर उधर की बातों में नहीं आते और कहते हैं कि चलो..और कपिल को योगा करने के लिए अपनी जगह से उठना ही पड़ता है...
इसके बाद जब बाबा रामदेव कपिल को योगा और एक्सरसाइज करवाने लगते हैं तो उनके पसीने छूट जाते हैं औऱ वो भागकर दर्शकों के बीच चले जाते हैं. इसके बाद बाबा रामदेव कपिल को कंधे पर ऑडियंस के बीच से उठा कर वापस स्टेज पर ले आते हैं. कपिल की हालात देखकर ऑडियंस खूब हंसती है.