Kapil Sharma On Koffee With Karan: कपिल शर्मा ने उड़ाया था 'कॉफी विद करण' शो का मजाक, कहा था- 'करण की कॉफी की दुकान..'
Kapil Sharma On Koffee With Karan: करण जौहर (Karan Johar) का टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण' लगभग 18 साल पहले 2004 में शुरू हुआ था.एक पुराने अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कपिल ने करण के टॉक शो पर मजाक किया था.
![Kapil Sharma On Koffee With Karan: कपिल शर्मा ने उड़ाया था 'कॉफी विद करण' शो का मजाक, कहा था- 'करण की कॉफी की दुकान..' Kapil Sharma On Koffee With Karan: Kapil Sharma joked about Karan Johar's 'Koffee ki dukan' during Kapil Sharma On Koffee With Karan: कपिल शर्मा ने उड़ाया था 'कॉफी विद करण' शो का मजाक, कहा था- 'करण की कॉफी की दुकान..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/3ef72629463c69bb5711c10e70c9d95c1661143354902368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma On Koffee With Karan: करण जौहर (Karan Johar) का टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण' ( Koffee With Karan) लगभग 18 साल पहले 2004 में शुरू हुआ था. इस साल की शुरुआत में, करण ने सातवें सीज़न की घोषणा की, जो हर गुरुवार को Disney+ Hotstar पर प्रसारित होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक पुराने अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कपिल ने करण के टॉक शो पर मजाक किया था.
साल 2017 के फिल्मफेयर अवार्ड्स (Filmfare Awards) के दौरान, जब कपिल शर्मा शो की मेजबानी कर रहे थे, करण जौहर आए और कहा, "मैं इतने डर से इंतजार कर रहा था कि तुम मुझे बुलाओगे. कपिल ने जवाब दिया, “आप रुको, वह तो नहीं करते हैं जो एक शो खतम होता है, दूसरे में जज बन जाते हो, वो खत्म होता है तो तीसरे में जज बन जाते हैं.''उन्होंने आगे कहा, "ऊपर से कॉफी की दुकान खोल के रखी है. ऊपर से समय मिलता है तो एक आध फिल्म बना देते हैं और उस फिल्म के सहारे हर पुरस्कार समारोह में घुस जाते हैं.''
View this post on Instagram
बता दें कि मई में, करण ने कॉफ़ी विद करण के सातवें सीज़न की घोषणा की. नए सीज़न का प्रीमियर 7 जुलाई, 2022 को हुआ, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अतिथि थे. ये दोनों करण के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky aur Rani Ki Prem Kahani ) में दिखाई देंगे, जो अगले साल रिलीज होगी.
View this post on Instagram
वहीं, कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के चौथे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. रविवार को, अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने शो के शूट से एक बीटीएस वीडियो को हटा दिया, जिससे सभी प्रशंसक उत्साहित हो गए. कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की और इसे कैप्शन दिया, "नया सीजन, नया लुक."
View this post on Instagram
Taapsee Pannu के सपोर्ट में आए फिल्ममेकर हंसल मेहता, KRK को इस बात को लेकर लगाई लताड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)