Welcome 2022: Kapil Sharma से Sonakshi Sinha तक, नए साल में इन 5 बड़े स्टार्स का होगा ओटीटी पर डेब्यू
Happy New Year 2022: ये साल तो मनोरंजन की दुनिया का बेहद ही शानदार रहा लेकिन नया साल यानी 2022 भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए अपनी कमर कस चुका है.
New Year 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म अब बॉलीवुड के बड़े सितारों के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प बन गया है. कपिल शर्मा, माधुरी दीक्षित, नागा चैतन्य, अजय देवगन के अलावा कई और बड़े स्टार्स नए साल में यानी 2022 में अपनी डिजिटल रिलीज के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. बीते समय में, मनोज वाजपेयी, सुष्मिता सेन और शेफाली शाह जैसे कलाकारों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी. 2022 में भी स्टार्स के डेब्यू की लंबी लाइन है.
Madhuri Dixit in Finding Anamika- 2022 में ओटीटी पर माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स पर 'फाइंडिंग अनामिका' के साथ एक बड़ी वापसी करेंगी. यह सीरीज एक सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अचानक लापता हो जाती है. जैसे ही पुलिस और उनके चाहने वाले स्टार की तलाश करने लगते हैं तब कई राज खुलते हैं.
Kapil Sharma- टीवी पर कॉमेडी के बादशाह, कपिल शर्मा भी 2022 में ओटीटी पर आ रहे हैं. हालांकि, ये एक सीरीज भी हो सकती है या कोई मूवी. कॉमेडियन इससे पहले 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Shilpa Shetty- शिल्पा शेट्टी भी एक वेब सीरीज के जरिए ओटीटी डेब्यू करने की तैयारी में हैं. इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं इसे अगले साल शुरू करूंगी. इसके लिए बहुत तैयारी की जरूरत है. ओटीटी ने मेरे जैसे कई एक्टर्स के लिए बहुत सारे रास्ते खोल दिए हैं.'
Sonakshi Sinha on Amazon Prime Video- सोनाक्षी सिन्हा को हाल ही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया. वहीं, अगले साल एक्ट्रेस एक अमेजॉन प्राइम वीडियो वेब सीरीज में लीड रोल निभाती हुई दिखाई देंगी, जिसमें वह एक पुलिस वाली की भूमिका निभा रही हैं.
Ajay Devgn in Rudra: The Edge of Darkness- डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का प्रीमियर करने के बाद, अजय देवगन भी ओटीटी पर धमाका करने वाले हैं. वो 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में दिखाई देने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः