Kapil Sharma पहुंचे माता के दरबार, नवरात्रि के मौके पर माथा टेक लिया आशीर्वाद
Kapil Sharma At Vaishno Devi: नवरात्रि के खास मौके पर कपिल शर्मा मां वैष्णो के दरबार में पहुंचे हैं. यहां उन्होंने माथा टेक माता रानी का आशीर्वाद लिया है. इस दौरान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Kapil Sharma At Vaishno Devi: टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहे हैं. कपिल अपने नए शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर कपिल अब माता के दरबार वैष्णो देवी पहुंच गए हैं.
माता के दरबार पहुंचे कपिल शर्मा
नवरात्रि के पावन दिनों में कपिल शर्मा मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए गए हैं. इस मौके पर कॉमेडियन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपिल को देख उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कपिल भी अपने फैंस का हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस उनके इस स्वीट जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान कॉमेडियन लाल और क्रीम कलर के कुर्ते पैजामे में नजर आए.
माता रानी के भक्त हैं कपिल शर्मा
बता दें कि कपिल शर्मा मां दुर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपने घर पर जागरण करवाया था, जहां वे जयकारे लगाते हुए दिखे थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कपिल अपनी पत्नी के साथ माता रानी की भक्ति में डूबे हुए नजर आए थे.
View this post on Instagram
कपिल का नया शो
वहीं कपिल शर्मा के नए शो की बात करें तो हाल ही में फिल्म 'चमकीला' की पूरी स्टार कास्ट शो पर पहुंची थीं. 30 मार्च से शुरू हुआ ये शो हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आता है. शो में कपिल के अलावा सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.
6 साल बाद सुनील ग्रोवर की वापसी
मालूम कि पूरे 6 साल बाद कपिल के शो पर सुनील ग्रोवर की वापसी हुई है. ऐसे में सुनील के लौटने से शो में चार चांद लग गए हैं. झगड़े के बाद फैंस इन दोनों कॉमेडियन को साथ देखने के लिए बेताब थे. वहीं अब सालों बाद दोनों ने बीच की नोंकझोंक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. बता दें कि इस बार सुनील ने डफली का गेटअप लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

