मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर लगातार बवाल बढ़ता ही जा रहा है. इस फिल्म की वजह से भंसाली और दीपिका पादुकोण को सिर काटने जैसी धमकियां मिल रही हैं. सलमान खान जैसे बड़े सितारों से लेकर पूरा बॉलीवुड इस मुद्दे पर भंसाली के साथ है. अब इस मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपनी राय रखी है. कपिल ने कहा है कि एक कलाकार को इस तरह धमकी देना सही नहीं है.


अपकमिंग फिल्म 'फिरंगी' के प्रमोशन पर पहुंचे कपिल शर्मा से जब एबीपी न्यूज़ ने इस पर प्रतिक्रिया लेना चाही तो उन्होंने कहा, ''दीपिका एक कलाकार हैं, उन्हें जो करने के लिए दिया गया है उन्होंने किया है. उन्हें इस तरह धमकी देना सही नहीं है. ये नहीं होना चाहिए. ये लोकतंत्र है. लोग हर तरह का विचार रख रहे हैं. ये नहीं होना चाहिए. अगर कुछ आपत्तिजनक है तो आप आराम से बात करें. संजय लीला भंसाली भी जान बूझकर तो ऐसा कुछ करेंगे नहीं. इसके लिए धमकियां देना सही नहीं है.''


'फिरंगी' की एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने कहा कि वो भी कपिल की राय से सहमत है. यहां क्लिक करके देखें कपिल शर्मा की ये वीडियो-



बता दें कि अपने शो में हमेंशा ही कपिल दीपिका को लेकर मजाक करते रहते हैं और कई बार ये भी कहते दिखे हैं कि दीपिका उन्हें बहुत ही पसंद हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में भी कपिल ने यही कहा कि दीपिका के बारे में धमकी जैसी बाते सुनकर उन्हें बहुत ही दुख होता है. कपिल ने कहा, ''दीपिका  बहुत प्यारी हैं. वो बहुत मेहनती हैं. हमने देखा है कि उन्होंने कैसे अपना नाम बनाया है. उन्होंने इतना बड़ा नाम बनाया है. हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं तो कहते हैं कि दीपिका ने हमारा नाम रोशन किया है और अचानक सुनने को मिलता है कि ये सब हो रहा है तो सुनकर दुख होता है. बाकी उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं.''


बता दें कि पद्मावती की रिलीज डेट टलने के बाद अब कपिल की फिल्म 'फिरंगी' एक दिसंबर को रिलीज हो रही है.