Kapil Sharma On Zwigato: कपिल शर्मा ने साल 2007 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का तीसरा सीजन जीता था. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देखते ही देखते ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे शो के साथ उनकी पॉपुलैरिटी ने आसमान छू लिया और उन्होंने कॉमिक स्पेस में खुद के लिए एक खास जगह भी बना ली.


वहीं ‘किस किस को प्यार करूं’ (2015) और ‘फिरंगी’ (2017) जैसी सुर्खियां बटोरने वाली कॉमेडी फिल्मों के बाद अब एक बार फिर कपिल शर्मा ने फिल्मों में कमबैक किया है. वे एक्ट्रेस-फिल्ममेकर नंदिता दास की अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. शाहाना गोस्वामी को-स्टारर फिल्म में कपिल ने लोअर मिडिल क्लास डिलीवरी बॉय का रोल प्ले किया है. वहीं फैंस कपिल की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ज्विगाटो’ के बाद कपिल को मिले कई फिल्मों के ऑफर
वहीं न्यूज 18 से खास बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें ‘ज्विगाटो’ के बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं जिनमें उन्हें 'सीरियस' रोल निभाना था. कपिल शर्मा ने बताया, “ज़्विगाटो के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद मुझे नौ फिल्में ऑफर की गई थी और ये सभी फिल्में सीरियस जोन में थीं. लेकिन उनमें से कई राइटर अपने काम के प्रति सीरियस नहीं थे.






दिल को छू लेने वाली फिल्में करना चाहते हैं कपिल शर्मा
वहीं उनसे जब पूछा गया कि किस चीज ने उन्हें ज्यादा हिंदी फिल्में करने से दूर रखा तो इस पर कपिल ने जवाब दिया  “मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैं कुछ अच्छा काम करने और अपने कंफर्ट जोन के भीतर रहकर अच्छी कमाई करने में सक्षम हूं. लेकिन अगर मुझे उस जगह से बाहर निकलने और चिलचिलाती धूप में काम करने की जरूरत है तो स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए ताकि वह इसके लायक महसूस करे. 41 साल के कॉमेडियन-एक्टर ने आगे कहा, “मैं केवल वही फिल्में करना चाहता हूं जो मेरे दिल को छूती हैं. यह मेरे लिए प्रायोरिटी थी और यह हमेशा रहेगी. मैं सिर्फ पैसा कमाने के लिए फिल्में नहीं करना चाहता. मैंने काफी कमाया है. मैं बहुत अमीर हूं (हंसते हुए).”


बड़े होने पर कपिल शर्मा के बच्चों को उन पर होगा गर्व
ज्विगाटो ने न केवल उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का मौका दिया  बल्कि कुछ ऐसा भी बनाया कि बड़े होने पर उनके बच्चों को गर्व होगा. कपिल शर्मा ने कहा, “भुवनेश्वर में जब हमने ज्विगाटो के लिए शूटिंग की तो बहुत गर्मी थी. लेकिन हम जानते थे कि हम एक अच्छी फिल्म बना रहे हैं और दर्शकों द्वारा इसकी सराहना की जाएगी. मुझे पता था कि यह मेरे काम का हिस्सा बन जाएगा और मेरे बच्चे बड़े हो जाएंगे और यह सोचकर मुझ पर बहुत गर्व महसूस करेंगे कि मैंने टेलीविजन पर जो मजेदार चीजें की हैं उसके अलावा मैंने एक फिल्म में कुछ अच्छा काम किया है.”


कब रिलीज होगी कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’
वहीं बता दे कि पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर के बाद ‘ज्विगाटो’ को काफी सराहना मिली. अब कपिल शर्मा की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 17 मार्च 2023 को इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें:-Suhana Khan Saree Photos: मां Gauri Khan की सिल्वर सीक्वेन साड़ी में Suhana Khan लगीं बला की खूबसूरत, सिंपल लुक ने जीता दिल