Kapil Sharma On Zwigato: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मूवी में कपिल ने कॉमेडी नहीं बल्कि सीरियस रोल निभाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. डिलीवरी ब्वॉय के किरदार में कपिल शर्मा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है. कपिल ने हाल ही में बताया कि उन्होंने ज्विगाटो में अपने किरदार के लिए कैसे तैयारी की थी.
स्ट्रगल के दिनों को किया याद
इसके अलावा कपिल शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि वह कई छोटे- मोटे काम कर चुके हैं, जिससे उनकी पॉकेट मनी का इंतजाम हो जाता था. एसटीडी, कोका कोला और कपड़े की फैक्ट्री तक में कपिल काम कर चुके हैं.
कैसे की अपने किरदार के लिए तैयारी?
आज तक के साथ इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा से पूछा गया कि उन्होंने अपने किरदार की तैयारी कैसे की? इस सवाल के जवाब में कॉमेडियन ने कहा, ''मुझसे बहुत लोग पूछते हैं कि आप इस कैरेक्टर में घुसे कैसे? मैं कहता हूं कि मैंने अभी तक निकला नहीं हूं. सीरियसली क्योंकि मैंने कई छोटे-छोटे काम किए हैं. मैंने कोका कोला में काम किया. फिर मैंने एसटीडी पीसीओ...आज कल तो नहीं है, हर जगह मोबाइल आ गया है वहां पर काम किया. कपड़े की फैक्ट्री में, छोटे-छोटे काम करता रहा हूं, तो जब ये कहानी सुनी तो, मैंने कनेक्ट कर लिया.''
बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी है फिल्म की कमाई
बताते चलें कि कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को रिलीज हुई है. नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की है. ज्विगाटो ने पहले दिन 43 लाख और दूसरे दिन 62 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह ये फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है.
यह भी पढ़ें-Selena Gomez ने इंस्टाग्राम पर रचा इतिहास, 400 मिलियन फॉलोवर्स वाली पहली महिला बनीं सिंगर