Maine Pyar Kiya: सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म से सलमान खान के साथ भाग्यश्री ने डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से दोनों ही कलाकार हर जगह छा गए थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. मगर क्या आपको पता है भाग्यश्री फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. शुरुआत में उनकी जगह किसी और को अप्रोच किया गया था. मगर बाद में उन्हें रिजेक्ट करके भाग्यश्री को लिया गया था. मैंने प्यार किया के लिए जो एक्ट्रेस पहली पसंद थीं वो कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा के शो में बुआ का किरदर निभा चुकीं उपासना सिंह थीं. उपासना ने खुद इस बात का खुलासा किया है.


सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उपासना सिंह ने याद किया कि कैसे उन्होंने भाग्यश्री के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें सिलेक्ट भी कर लिया था. उन्होंने कहा- सूरज बड़जात्या ने मुझे फिल्म के बारे में सबकुछ बता दिया था और मुझे सिलेक्ट भी कर लिया था.


इस वजह से कर दिया रिजेक्ट
उपासना सिंह ने आगे कहा- अगले दिन उन्होंने मुझे कहा तुम कल आना और मेरे पिताजी से मिलना लेकिन मेरी तरफ से तुम ओके हो. अगले दिन मैं उनके पिताजी से मिली और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया. वो बहुत ही प्यारे लोग हैं उन्होंने मुझे रिजेक्टिड नहीं कहा लेकिन दोबारा कॉल भी नहीं किया.


उपासना ने कहा- कई सालों बाद जब मैं राजश्री प्रोडक्शन की मैं प्रेम की दीवानी हूं में काम कर रही थी तब राज कुमार बड़जात्या ने बताया कि उपासना सुमन के रोल के लिए पहली पसंद थीं. उन्होंने सबसे सामने कहा- क्या तुम लोगों को पता है मैंने प्यार किया के लिए पहली पसंद कौन थीं. करीना, अभिषेक और ऋतिक सभी वहीं पर थे. मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था क्योंकि मैंने रोल खो दिया था. उसके बाद उन्होंने कहा- उपासना. हर कोई शॉक्ड रह गया. मैंने कहा- लेकिन आपकी वजह से मुझे ये रोल नहीं मिला. 


उपासना ने रिजेक्शन के पीछे की असली वजह बताई. राज ने कहा- मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन तुम सलमान से लंबी थीं. मुझे ये बताया गया था कि वो किसी ऐसी को कास्ट करना चाहते हैं जो सलमान से छोटी हो. इस वजह से उन्होंने कास्ट नहीं किया.


ये भी पढ़ें: 'मैं दो-तीन साल तक एक्सेप्ट ही नहीं कर पाई...', शालीन भनोट संग टूटी शादी को लेकर बोलीं दलजीत कौर