Kapil Sharma Video: रियल लाइफ में भी डिलीवरी मैन रहे हैं कपिल शर्मा, Zwigato के ट्रेलर लॉन्च पर कॉमेडियन को याद आए स्ट्रगल के दिन
Zwigato Trailer Launch: फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की अगली फिल्म का नाम 'ज्विगाटो' है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कपिल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है.
![Kapil Sharma Video: रियल लाइफ में भी डिलीवरी मैन रहे हैं कपिल शर्मा, Zwigato के ट्रेलर लॉन्च पर कॉमेडियन को याद आए स्ट्रगल के दिन Kapil Sharma Spoke About his struggle days during zwigato trailer launch watch here Kapil Sharma Video: रियल लाइफ में भी डिलीवरी मैन रहे हैं कपिल शर्मा, Zwigato के ट्रेलर लॉन्च पर कॉमेडियन को याद आए स्ट्रगल के दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/dca2571d98d436897c04edace65c776f1677663359562453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma At Zwigato Trailer Launch: टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से फैंस को खूब हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) में नजर आने वाले हैं. बुधवार को कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर लॉन्च रखा गया है. इस दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने जीवन के संघर्ष के दिनों को याद किया है. साथ ही कपिल ने बताया है कि रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी वो डिलीवरी मैन का काम कर चुके हैं.
कपिल ने याद किए संघर्ष के दिन
1 मार्च को कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस दौरान कपिल शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- 'टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल के दौरान मैंने नंदिता दास मैम को ये बताया कि मैं भी एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की गाड़ी पर डिलीवरी मैन के साथ हेल्पर का काम करता था.'
जिसकी वजह से ज्विगाटो में डिलीवरी मैन को रोल अदा करने में मुझे आसानी से रही. हर किसी का स्ट्रगल फेस होता है हमने भी शुरुआत दौर में अपने शहर में ऐसे संघर्ष के दिन गुजारे हैं. लेकिन ज्विगाटो के मानस की कहानी काफी अलग है. नंदिता मैम ने मुझे बताया है कि ऐसे फूड डिलीवरी मैन की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं और वो काफी दिक्कतों का सामना करते हैं.'
कब रिलीज होगी 'ज्विगाटो'
मालूम हो कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की आने वाली फिल्म 'ज्विगाटो' का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर नंदिता दास ने किया है. इस फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो कपिल की 'ज्विगाटो' (Zwigato) 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर कपिल शर्मा का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें- Natu Natu: अब Oscar 2023 के मंच पर बजेगा ‘नाटू-नाटू’, सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस पर नाचेगा अमेरिका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)