Penchan kaun: इस फोटो में आप एक छोटे से बच्चे को देख सकते हैं, जो सिर पर अपने पिता की पुलिस की टोपी पहने हुए नजर आ रह है. इस बच्चे को भी क्या पता था कि एक दिन ऐसे कई पुलिस ऑफिसर उसके सामने सलाम ठोकेंगे. जी हां, आज की तारीख में यह छोटा सा बच्चा पूरी दुनिया पर राज करता है. घर घर में इस बच्च ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
कई लोगों ने तो इस बच्चे को भगवान का भी दर्जा दिया है. वहीं पॉपुलैरिटी और स्टारडम की बात करें तो, बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी इस बच्चे के फैन हैं. लेकिन इस बच्चे के लिए फर्श से अर्श तक का सफर इतना आसान नहीं रहा. पिता की मौत के बाद बेहद कम उम्र में इस बच्चे के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारियां आ गई थीं. महज 14 साल की उम्र से इस बच्चे ने काम करना शुरू कर दिया था.
बेहद गरीबी में गुजरा कपिल शर्मा का बचपन
अब भी आप नहीं पहचान पाएं तो हम आपको बता देते हैं कि यहां बात हो रही है सभी के चहेते टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की. सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा आज करोड़ों रुपये के मालिक हैं. लेकिन एक वक्त था जब वह 500 रुपये में ही अपना गुजारा किया करते थे. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है. पिता का साया सिर से हटने की वजह से उनके पास अपनी बहन की शादी करने के लिए भी पैसे नहीं थे.
पहली कमाई से मिले थे 500 रुपये
अमृतसर के रहने वाले कपिल शर्मा ने अपनी पहली नौकरी एक फोन बूथ में की थी. यहां काम करने के लिए उन्हें 500 रुपये मिले थे. ये उनकी पहली कमाई थी. इसके अलावा उन्होंने एक कपड़ों की मिल में भी काम किया था, जहां उन्हें 900 रुपये मिले थे.
आज हैं 300 करोड़ के मालिक
लेकिन एक कॉमेडी शो ने उनकी किस्मत बदल डाली. यहां जब उन्होंने पहली बार ऑडिशन दिया, तो वह रिजेक्ट हो गए थे. फिर इसी शो के तीसरे सीजन के वह विनर बने. इसके बाद उन्होंने फिर कभी दोबार पीछे मुड़ कर नहीं देखा और धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ीयां चढ़ते गएं. वहीं आज उनका रियलिटी शो 'कपिल शर्मा शो' इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर हो चुका है. उनके शो को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. वहीं आज उनके नेटवर्थ की बात करें तो करीब 300 करोड़ रुपये के वह मालिक हैं.