Kapil sharma ने उड़ाई Akshay Kumar की खिल्ली, जानिए क्यों यंग एक्ट्रेस के साथ काम करने पर एक्टर को मिला ताना
Prithviraj Promotion: जानिए क्या है वो वजह जिसके चलते कपिल ने उड़ाया खिलाड़ी कुमार का मज़ाक...
The Kapil sharma show: जब तक अक्षय कुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो में न पहुंचे तब तक मज़ा नहीं आता. लेकिन हाल ही में जब अक्षय अपनी फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए द कपल शर्मा शो पहुंचे तो कपिल शर्मा ने अक्षय की जमकर खिल्ली उड़ाई. शो में अक्षय को ट्रोल करते हुए कपिल ने शो में खूब मस्ती की. हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज़ किया गया हैं, जहां कपिल अक्षय का मज़ाक उड़ाते दिखे हैं. क्या हैं वो वजह जिसके चलते कपिल ने उड़ाया खिलाड़ी कुमार का मज़ाक, पढ़िए इस रिपोर्ट में...
हाल ही में अक्षय कुमार ने फ़िल्मी जगत में 30 साल का सफर तय किया है. इस बीच अक्षय ने बड़े पर्दे पर माधुरी दीक्षित से लेकर यंग एक्ट्रेसेस मानुषी छिल्लर और कृति सैनन के साथ भी बड़े पर्दे पर रोमांस किया है. ऐसे में कपिल ने कहा की- हम तो बस इनकी हीरोइनों का इंटरव्यू करने के लिए पैदा हुए हैं...
कपिल की इस बात को जिसने भी सुना वो हंस-हंस कर लोट पोट हो गया .अक्षय भी कपिल की इस बात को सुन अपनी हंसी सेंट्रल नहीं कर पाए और खूब हंसे. आपको बता दें ‘पृथ्वीराज’ में मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार के साथ दमदार रोल में नजर आएंगी, इस फिल्म से मानुषी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें