साल 2020 में बॉलीवुड को कई बड़े झटके लगे. इस साल ना सिर्फ कई फिल्मी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा किया बल्कि साल इतना बुरा बीता कि कई दिग्गज कलाकार वक्त से पहले ही दुनिया छोड़ गए. उन्हीं में से एक थे सुपरस्टार ऋषि कपूर. जिनका पिछले साल 30 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. ऋषि कपूर काफी वक्त तक कैंसर से जूझे, विदेश में लंबे इलाज के बाद वो एक बार बीमारी से उबरते भी दिखे थे लेकिन अचानक उनके निधन से फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई थी.


चाइनीज फूड के लिए दीवाने थे दोनों भाई


80 के दशक के सुपरस्टार रहे ऋषि कपूर ने हिंदी सिनेमा जगत को कई यादगार फिल्में दी हैं. उनका हर किरदार फैन्स के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा. आज उनकी बरसी के दिन उनके भाई और एक्टर रणधीर कपूर ने उनके साथ बीती कई यादों को फैन्स के साथ शेयर किया है.


उन्होंने बताया कि, मैं चिंटू को बहुत ज्यादा मिस करता हूं. रणधीर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, आखिरी साल मेरे जीवन का बहुत दुखद समय रहा है.


उन्होंने बताया, ''हम दोनों के बीच एक कॉमन लाइन होती थी जो कभी वो तो कभी मैं बोलता था. ‘आज रात किस चाइनीज रेस्तरां में चलें’.''


रणधीर कपूर ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि हम दोनों को अगर कोई किसी नए चाइनीज रेस्तरां के बारे में बताता तो हम जल्द से जल्द वहां पहुंच जाते थे. हम दोनों जब भी साथ डिनर करते थे हमेशा ही चाइनीज फूड खाते थे. ये हमें इतना पसंद होता था कि हम दोनों सुबह के एक बजे भी चाइनीज फूड खाने के लिए ग्रांड मराठा होटल पहुंच जाते थे.


कोरोना संक्रमित हैं रणधीर कपूर


दरअसल रणधीर कपूर हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही रणधीर ने अपने परिवार खासकर दोनों भाइयों ऋषि और राजीव कपूर को लेकर कई बातें शेयर की हैं. रणधीर कपूर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं और उनका वहां इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.


ये भी पढ़ें-


Covid-19 Isolation में तनाव कम करने के लिए अभिनेत्री भाग्य श्री ने शेयर किए टिप्स, देखें वीडियो


त्रिपुरा DM की हरकत पर भड़के Sonu Nigam, कहा- आप ऐसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं?