Karan Arjun Box Office Collection: सलमान-शाहरुख खान की करण अर्जुन ने फर्स्ट वीकेंड में छापे नोट, कमाए इतने करोड़, बनाया ये रिकॉर्ड
Karan Arjun Box Office Collection: करण अर्जुन थिएटर में लगी हुई है. आइए जानते हैं सलमान खान और शाहरुख खान की इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में कितनी कमाई कर ली.
![Karan Arjun Box Office Collection: सलमान-शाहरुख खान की करण अर्जुन ने फर्स्ट वीकेंड में छापे नोट, कमाए इतने करोड़, बनाया ये रिकॉर्ड Karan Arjun Box Office Collection First Weekend Salman Khan and Shah Rukh Khan crossed 1 crore Karan Arjun Box Office Collection: सलमान-शाहरुख खान की करण अर्जुन ने फर्स्ट वीकेंड में छापे नोट, कमाए इतने करोड़, बनाया ये रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/848ea91c1859f0522bd4965e53c3d4241732513931653587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Arjun Box Office Collection: राकेश रोशन डायरेक्टेड फिल्म करण अर्जुन री-रिलीज में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. सलमान खान और शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्ट हिट फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाई हुई है. आइए जानते हैं कि फिल्म के फर्स्ट वीकेंड का कैसा कलेक्शन रहा है.
करण अर्जुन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख रुपये से शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में 60 परसेंट ग्रोथ देखने को मिली. फिल्म ने दूसरे दिन 40 लाख रुपये कमाए थे. तीसरे दिन (रविवार) फिल्म ने 43 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म के अभी तक के टोटल कलेक्शन 1 करोड़ से ज्यादा हो गया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करण अर्जुन का वीकेंड कलेक्शन 1.08 करोड़ हो गया है.
View this post on Instagram
तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर
बता दें कि फिलहाल फिल्में री-रिलीज का ट्रेंड चल रहा है. करण अर्जुन से पहले तुंबाड, लैला मजनू जैसी फिल्में भी री-रिलीज हो चुकी हैं. करण अर्जुन 25 लाख की कमाई के साथ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर है. तुंबाड और लैला मजनू टॉप 2 स्पॉट पर हैं. फिल्म की री-रिलीज के वक्त स्क्रीन काउंट चेंज होता रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण अर्जुन को 1114 थिएटर्स मिले हैं.
ऋतिक रोशन ने भी किया फिल्म में काम
इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी, अमरीश पुरी जैसे स्टार्स थे. फिल्म में सलमान और शाहरुख को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन AD थे. ऋतिक रोशन ने सलमान और शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने सुपरस्टार्स के साथ अनसीन फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा था.
ये भी पढ़ें- जब भरी महफिल में धर्मेंद्र ने संजय खान को जड़ दिया था थप्पड़, हैरान कर देगा ये किस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)