बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने खुलासा किया कि वह अपने चाचा अभय देओल के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. करण ने अभय के साथ वाली तस्वीर शेयर की थी. करण देओल ने साल 2019 में अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 


अभय देओल को करण प्यार से डिंपी चाचा कहते हैं. उन्होंने अपने डिंपी चाचा के साथ फिल्म के सेट पर एक सेल्फी ली और उसे फैंस के साथ शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में सपोर्ट करने के लिए आभार जताया और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया. साथ ही काम करने को लेकर खुशी भी जताई. 


सपोर्ट करने के लिए आभार


करण देओल ने लिखा,"चाचा अभय देओल, हमेशा मुझे सपोर्ट करकने के लिए धन्यवाद. आप मेरे लिए हमेशा एक इंस्पिरेशन रहे हैं और आपके साथ काम करना कुछ खास है जो कि हमेशा खुशियों से भरा होगा. लव यू. हर किसी के लिए सुपर एक्साइटेड हूं ये देखने के लिए हमने कैसा शूट किया है."






पहली फिल्म हुई फ्लॉप


बात करें वर्कफ्रंट की, तो अभय देओल को आखिरी बार डिज्नी हॉटस्टार सीरीज '1962: द वॉर इन द हिल्स' में देखा गया था. वहीं, करण देओल ने अभी तक एक ही फिल्म कर पाए हैं. उनकी पहली फिल्म का नाम 'पल पल दिल के पास' है. इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल निभाया था और उनके अपॉजिट सहर बांबा थी. 


'अपने 2' की तैयारी


फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा, देओल फैमिली के साथ फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल ‘अपने-2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में अपने जमाने के ‘हीमैन’ अभिनेता धर्मेन्द्र, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक बार फिर दिखाई देंगे वहीं पोते करण देओल फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं.


बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं करण देओल


अनिल शर्मा ने बताया कि हम लोग अमेरिकी एक्शन डायरेक्टर का इंतजार कर रहे हैं जो करण देओल को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देंगे. हालांकि करण ने अभी से ही बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


Happy Birthday Manish Paul: स्ट्रगल के दौरान घर में किया मेड का काम, आज टीवी के नंबर वन होस्ट हैं मनीष पॉल, स्टेज पर जाते ही समां बांध देते हैं


Happy Birthday Sunil Grover: आसान नहीं था गुत्थी और मिस्टर गुलाटी तक का सफर, जानिए मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के संघर्ष की कहानी