Karan Deol Wedding: करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू, लाइट और फूलों से सजा सनी देओल का बंगला, देखें Video
Karan Deol wedding: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी से पहले सनी देओल का घर फूलों और लाइटों से सज चुका है.

Karan Deol wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) कुछ ही दिनों में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य (Drisha Acharya) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16-18 जून के बीच दोनों की शादी हो जाएगी. इस खुशी के मौके पर देओल परिवार का बंगला फूलों और लाइटों से जगमगा चुका है. सोशल मीडिया पर देओल परिवार के बंगले की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
खबरों के मुताबिक, करण और दृशा की शादी की रस्में 16 जून को शुरू होगीं और 18 जून को मुंबई के ताज लैंड एंड में उनका वैडिंग रिसेप्शन होगा. इस पार्टी के लिए बॉलीवुड सेलेब्स को भी बुलाया गया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
करण की शादी पर बोले धर्मेंद्र
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने करण की शादी के बारे में बात करते हुए कहा था- ''करण बहुत अच्छे और ख्याल रखने वाले इंसान हैं. मुझे बहुत खुशी है कि मेरे पोते ने अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ़ ली है. करण ने अपनी पार्टनर के बारे में सबसे पहले पूजा (सनी देओल की पत्नी) को बताया था. फिर पूजा ने सनी को बताया और सनी ने उन्हें.''
View this post on Instagram
दृशा के बारे में क्या बोले धर्मेंद्र
उन्होंने दृशा के बारे में आगे कहा- ''मैं दृशा से मिला हूं. मेरे घर पर ही मुलाकात हुई थी. वह बहुत सुंदर और अच्छी हैं. मैं उन दोनों के लिए बहुत खुश हूं. मेरा आशीर्वाद उनके साथ है.''
करण का फिल्मी करियर
करण ने साल 2019 में पल पल दिल के पास से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. करण की अगली आने वाली फिल्म अपने 2 है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

