Tujhe Yaad Na Meri Aayee Remix: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म की स्टोरी से लेकर गाने तक हर चीज शानदार थी. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के सैड सॉन्ग तुझे याद ना मेरी आई के रीमिक्स की करण जौहर ने अनाउंसमेंट कर दी है. करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है को 25 साल पूरे होने वाले हैं. इसी फिल्म से करण ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. कुछ कुछ होता है के गाने के रीमिक्स की अनाउंसमेंट करने पर फैंस नाराज हो गए हैं.
करण जौहर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके गाने के रीमिक्स की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने कुछ कुछ होता है का पोस्टर शेयर किया जिसपर लिखा था तुझे याद ना मेरी आई का रीमिक्स जल्द आ रहा है. करण ने यो पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- वर्जन 2.0.
बी प्राक ने गाया है गाना
इस गाने के रीमिक्स को बी प्राक ने गाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी. बी प्राक ने लिखा था- अगर आप पूरे दिल के साथ सपना देखते हैं तो वो सपना मैनिफेस्ट होने लगता है और सच हो जाता है. मैं इस बात अनाउंस करते हुए बहुत थ्रिल हूं कि मुझे शाहरुख खान सर, काजोल और रानी मुखर्जी के लिए गाना गाने का सम्मान मिला. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी मेहनत और इस गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश आपको पसंद आएगी.
करण जौहर को कहा शुक्रिया
बी प्राक ने इस बात का भी खुलासा किया कि करण से उन्होंने इस गाने का रीमिक्स बनाने के लिए कहा था. बी प्राक ने लिखा- थैंकयू करण जौहर मेरी रिक्वेस्ट को स्वीकारने और हमपर विश्वास करने के लिए कि हम इस मैजिकल गाने के साथ न्याय कर पाएंगे. बेस्ट लिरिसिस्ट जानी आपने शानदार लिखा है.
फैंस को आया गुस्सा
बी प्राक के पोस्ट पर कुछ फैंस ने कमेंट किए हैं. वह पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-सर इसमे कुछ नया लाओ ना. वहीं दूसरे ने लिखा-भगवान के लिए इस खूबसूरत गाने को खराब मत करो.
तुझे याद ना मेरी आई गाने की बात करें तो इसे उदिय नारायण, अल्का याग्निक और मनप्रीत अख्तर ने गाया था. ये गाना आज भी सबसे पॉपुलर हार्टब्रेक के गानों में से एक है.
ये भी पढ़ें: Ranbir-Rashmika ने हवा में किया प्यार, Animal का पहला गाना हुआ रिलीज, दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लगाई आग