Alia Bhatt की छिपकर तस्वीरें क्लिक करने के मामले में सपोर्ट में उतरे करण जौहर-अनुष्का शर्मा, बोले- शर्मनाक है ये...
Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने बीते दिन अपनी चोरी से तस्वीरे खींचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट की थी. वहीं अब करण जौहर से लेकर अनुष्का और अर्जुन कपूर तक आलिया के सपोर्ट में आ गए हैं.
![Alia Bhatt की छिपकर तस्वीरें क्लिक करने के मामले में सपोर्ट में उतरे करण जौहर-अनुष्का शर्मा, बोले- शर्मनाक है ये... Karan Johar Anushka Sharma Arjun Kapoor came out in support of Alia Bhatt for secretly clicking pictures said this is shameful Alia Bhatt की छिपकर तस्वीरें क्लिक करने के मामले में सपोर्ट में उतरे करण जौहर-अनुष्का शर्मा, बोले- शर्मनाक है ये...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/8dc9d2401f78b8479d278666f03a474e1677030702941209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Supported By Anushka: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी और उन लोगों के लिए गुस्सा जाहिर किया था जो बिना परमिशन तस्वीरें क्लिक करते हैं. वहीं अब आलिया के सपोर्ट में कई सेलेब्स आ गए हैं. करण जौहर, अनुष्का शर्मा और अर्जुन कपूर ने आलिया के सपोर्ट में पोस्ट भी शेयर किए हैं.
लिविंग रूम में बैठे हुए आलिया की तस्वीरें की गई थी क्लिक
दऱअसल आलिया भट्ट की तस्वीर ई-टाइम्स के पोर्टल ने पब्लिश की थी. जिसमें आलिया भट्ट बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी हुई नजर आई. तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए आलिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो. ये एक परफेक्ट दोपहर थी जब में अपने घर के लिविंग एरिया में थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है. जैसे ही मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस में बनी बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े हैं. क्या ये दुनिया में हो सकता है. क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है.’ बता दें कि इसमें आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.
जैसे ही आलिया ने अपने इंस्टा पर ये जानकारी दी वैसे ही कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए और लाइन क्रॉस करने के लिए पैपराज़ी की आलोचना भी की.
अनुष्का ने लिखा प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करनी होगी
दो साल पहले इसी तरह की घटना का सामना बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किया था. उस समय विराट कोहली के होटल के कमरे का एक वीडियो भी लीक हो गया था. वहीं एक्ट्रेस ने आलिया की स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, "यह पहली बार नहीं है जब वे ऐसा कर रहे हैं. करीब दो साल पहले हमने उनकी इसी वजह से क्लास लगाई थी. आपको लगता है कि ऐसा करते आप लोग इज्जत हासिल कर लोगे. आपको निजता का सम्मान करना होगा. बिल्कुल शर्मनाक! बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद यही वे लोग थे जो हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे."
करण जौहर ने कहा एक लिमिट होनी चाहिए
आलिया के साथ एक क्लोड बॉन्ड शेयर करने वाले करण जौहर ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में पोस्ट में लिखा “प्राइवेसी के इस डिस्गस्टिंग इनवेजन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है.एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हर कोई हमेशा मीडिया और पैपराज़ी के लिए होता है और हमेशा मिलनसार होता है. लेकिन एक लिमिट होनी चाहिए. यह किसी के अपने घरों में सेफ महसूस करने के अधिकार के बारे में है. यह एक्टर्स या फेमस सेलेब्स के बारे में नहीं है. यह बेसिक ह्यूमन राइट्स है!"
अर्जुन कपूर ने भी आलिया के सपोर्ट में किया पोस्ट
अर्जुन कपूर ने भी आलिया की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "बिल्कुल बेशर्म. यह सारी हदें पार कर रहा है अगर एक महिला अपने घर में सेफ नहीं है तो एक सेकंड के लिए भूल जाइए कि वह एक पब्लिक फिगर है या नहीं. किसी भी समझदार व्यक्ति को जो अपने लिविंग नीड्स के लिए पब्लिक फिगर की तस्वीरें लेता है, उसे पता होना चाहिए कि यह पथेटिक है और ये मीडिया के वे लोग हैं जिन पर हमने भरोसा किया है और यह विश्वास करने में निहित विश्वास दिखाया है कि वे यहां काम के लिए हैं ना कि महिलाओं को अनसेफ महसूस कराने या किसी की प्राइवेसी में दखल देने के लिए हैं. यह स्टॉक करने से कम नहीं है."
ये भी पढें:-सस्पेंस थ्रिलर के हैं लवर तो Abbas-Mustan की इन मूवीज का OTT पर उठाएं जी भर के लुत्फ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)