नई दिल्ली: पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में हुए आईफा अवॉर्ड शो के दौरान वरुण धवन, सैफ अली खान और करण जौहर ने कंगना रनौत के वंशवाद वाले मुद्दे को लेकर एक एक्ट किया था, जिसमें उन्होंने कंगना पर अप्रत्यक्ष रुप से टिप्पणी की थी, लेकिन अब करण जौहर ने अपने उस बयान पर माफी मांगी है.

करण जौहर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस पर खेद जताया है. उनका कहना है कि ये आईडिया उन्हीं का था इसलिए वो इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं.


आपको बता दें कि ‘आईफा’ में किया गया ये मजाक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने सैफ, वरुण और करण की इस हरकत पर उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सबसे पहले वरुण धवन ने इस मामले पर माफी मांगी और अब करण जौहर ने भी इसकी पूरी जिम्मेदारी लेकर इस विवाद को खत्म करने की कोशिश की है.


करण ने इस मजाक को खुद का आइडिया बताते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि वंशवाद कभी पहचान नहीं दिला सकता, केवल हुनर ही पहचान दिला सकता है. आपका हुनर, आपकी मेहनत और आपका दृढ़ निश्चय ही आपको काम में ऊर्जा देता है."


करण ने आगे कहा, "यह एक मजाक था. इसका मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था. अगर ऐसा हुआ है, तो मुझे खेद है." गौरतलब है कि बॉलीवुड के ये तीनों दिग्गज फिल्मी जगत से ही ताल्लुक रखते हैं. इन तीनों ने पहले तो कंगना की खूब खिंचाई की, लेकिन जब सोशल मीडिया पर इनपर सवाल उठे तो इन्होंने इसे महज गलतफहमी कहकर माफी भी मांग ली.