मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने 'अनजाने में' पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. करण ने बुधवार को ट्वीट किया, "अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं..यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ और नासमझी में किया गया, जो बिल्कुल कोई बहाना नहीं है."


करण ने कहा, "मैं हमारी भूमि की विभिन्न संस्कृतियों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं और माफी मांगता हूं." करण जो आजकल किरण खेर और मलाइका अरोड़ा के साथ 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जज कर रहे हैं, वह अक्सर सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे हुई बातों का वीडियो साझा करते रहते हैं, जिसे 'टूडल' कहा जाता है.





करण सोमवार देर शाम इसी तरह के एक वीडियो में पारंपरिक हेडगेयर पहनने को लेकर किरण खेर के साथ मजाक करते नज़र आए, जिसे किरण खेर को अरुणाचल प्रदेश के एक प्रतिभागी ने भेंट किया था.


उसने करण को भी एक हेडगेयर दिया था, लेकिन उन्होंने नहीं पहना. वीडियो में किरण उनसे पूछतीं नजर आ रही हैं कि उन्होंने क्यों नहीं पहना है, इस पर फिल्मकार ने कहा, "क्योंकि आप में ऐसा करने की हिम्मत है, मुझमें नहीं है." सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जापी (असम का पारंपरिक हैट) का अपमान करने पर करण को निशाने पर लिया.


ये भी पढ़ें: 


पापा सैफ के गाने पर सारा अली खान ने किया जबरदस्त डांस, खूब वायरल हो रहा है VIDEO


रेसलिंग रिंग में राखी सावंत हो गई थी घायल, अब VIDEO शेयर कर मीका सिंह ने उड़ाया मजाक 


बेटी सुहाना के बारे में बोले शाहरुख खान- "वो सांवली है लेकिन दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है" 


#MeToo पर बोलीं सोनम कपूर, आरोपी का ज्यादा साथ देता है समाज 


VIDEO: फैंस की भीड़ में फंसी गाड़ी तो गुस्से में लाल सपना चौधरी बोली- तेरे बाप ने नहीं दी है ये 


जहां हुई है दीपिका पादुकोण की मेहंदी की रस्म, वहां से सामने आई ये तस्वीर और VIDEO