नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं. इन जुड़वा बच्चों में एक बेटा और एक बेटी है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों का जन्म अंधेरी के मसरानी अस्पताल में हुआ.
मेरे बच्चे मेरी जान; रूही और यश- करण
करण जौहर ने बयान जारी कर कहा, ''मैं अपने जीवन की दो नई खुशियां आपसे साझा करते हुए बेहद खुश हूं, ये हैं मेरे बच्चे मेरी जान; रूही और यश. मेडिकल साइंस की मदद से दुनिया में आए इन बच्चों का पिता बन मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.'' करण ने आगे लिखा, ''मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा. वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी.''
जौहर ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से मेरे पास ऐसी मां है जो मेरी बहुत परवाह करती हैं और मेरा साथ देती हैं. वह अपने पोते पोती के पालन पोषण में अहम भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा मित्र, जो कि मेरा परिवार हैं, वे भी बच्चों को पालने में मदद करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि उनके बच्चों के आने के बाद उनका काम, यात्राओं एवं सामाजिक प्रतिबद्धताओं का महत्व कम हो जाएगा.
मां नाम नहीं किया गया जाहिर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों बच्चों का जन्म शुक्रवार को जन स्वास्थ्य विभाग में रजिस्टर किया गया है. बर्थ सर्टिफिकेट पर बच्चों के जन्म तारीख 7 फरवरी लिखी है. बर्थ रजिस्ट्रेशन में पिता के कॉलम में करण जौहर का नाम लिखा है लेकिन मां का नाम जाहिर नहीं किया गया है.
शाहरुख के बेटे का जन्म भी इसी अस्पताल में
मसरानी अस्पताल वही अस्पताल है जहां बॉलीवुड के बादशाह और करण जौहर के खास दोस्त शाहरुख खान भी सरोगेसी के जरिए एक बार फिर से पिता बने थे, जहां उनके बेटे अबराम का भी जन्म हुआ था.
इंडस्ट्री के दूसरे सिंगल डैड हैं करण
अभिनेता तुषार कपूर के बाद सिंगल फादर बनने वाले करण जौहर दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं. तुषार 2016 में सिंगल डैड बने थे. उन्हें सरोगेसी से बेटा हुआ. तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है.
ऑटोबयोग्रफी में बताई थी बच्चे की ख्वाहिश
हाल ही में आई करण जौहर की ऑटोबयोग्रफी 'एन अनसूटेबल बॉय' के लॉन्च पर उन्होंने पिता बनने की इच्छा को जाहिर किया था. तब उन्होंने बच्चा अडॉप्ट करने या सरोगेसी से बच्चे पैदा करने की बात कही थी. अपनी ऑटोबयोग्रफी में उन्होंने लिखा था कि वह एक बच्चे को अपनाने या सरोगेसी के जरिए एक बच्चा चाहते हैं.
सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के डैड बने करण जौहर, बच्चों के नाम रखे रूही और यश
ABP News Bureau
Updated at:
05 Mar 2017 07:53 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -