Salman Khan के बर्थडे पर करण जौहर ने फैंस को दिया तोहफा, 25 साल बाद एक बार फिर साथ धमाल मचाएगी ये जोड़ी
Karan Johar Post: सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने एक खास अनाउंसमेंट की है. जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.
![Salman Khan के बर्थडे पर करण जौहर ने फैंस को दिया तोहफा, 25 साल बाद एक बार फिर साथ धमाल मचाएगी ये जोड़ी karan johar confirms collaboration with salman khan on his birthday after 25 years of kuch kuch hota hai Salman Khan के बर्थडे पर करण जौहर ने फैंस को दिया तोहफा, 25 साल बाद एक बार फिर साथ धमाल मचाएगी ये जोड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/d1a35bcf5d313d78b70cfaccb39285851703662004743355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar collaboration With Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई ढेर सारी बधाई दे रहा है. रितेश देशमुख से लेकर नेहा धूपिया तक सेलेब्स ने शादी की बधाई दी है. सलमान के बर्थडे पर उनके दोस्त करण जौहर ने विश के साथ फैंस को एक खास तोहफा भी दे डाला है. जिसके बाद भाईजान के फैंस और एक्साइटेड हो गए हैं. करण ने सलमान के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.
सलमान खान ने करण जौहर की कुछ कुछ होता है में काम किया था. इस फिल्म से ही करण जौहर ने डायरेक्शन में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद से दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया. लेकिन अब 25 साल बाद दोनों एक बार फिर साल में काम करने जा रहे हैं.
करण जौहर ने कोलेबरेशन की अनाउंसमेंट की
करण जौहर ने सलमान खान की अमन के किरदार की फोटो शेयर करते हुए लिखा-25 साल पहले मैं एक पार्टी में खोया हुआ और कंफ्यूज था. एक बड़ा फिल्म सितारा मेरे पास आया और मुझसे पूछा कि मैं एक कोने में क्यों खड़ा हूं. मैंने उसे बताया कि मैं एक किरदार के लिए कई एक्टर्स के पास गया था, लेकिन विनम्रता से सभी ने उसे रिजेक्ट कर दिया. सुपरस्टार की बहन मेरे करीब है, इसलिए उसने विनम्रतापूर्वक कहा कि उसने मेरी स्क्रिप्ट के बारे में बहुत बात की थी और यह कि मुझे अगले दिन उनसे मिलकर फिल्म सुनानी चाहिए.
करण ने आगे बताया- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे सलमान को फिल्म नेरेट करने का मौका मिलेगा और फिल्म की आधी स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी थी. करण ने आगे लिखा-'मैं हैरान हो गया और बोला, लेकिन 'आप सेकेंड हाफ़ में हैं' आपने यह नहीं सुना? उन्होंने कहा, मैं तुम्हारे पिता से प्यार करता हूं और अगर मैंने यह फिल्म नहीं की तो मेरी बहन मुझे मार डालेगी और इस तरह से सलमान खान की कुछ कुछ होता है में एंट्री हुई.
25 साल बाद साथ में करेंगे काम
केजेओ ने कहा कि वह अलवीरा और उनके पिता यश जौहर के आभारी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी फिल्म में 'परफेक्ट अमन' हो. इसके बाद उन्होंने कंफर्म किया कि वह एक प्रोजेक्ट के लिए एक बार फिर सलमान खान के साथ कोलेबरेट कर रहे हैं. जन्मदिन मुबारक हो सलमान! आपके लिए हमेशा इतना प्यार और सम्मान... साथ ही 25 साल बाद हमारे पास फिर से बताने के लिए एक कहानी होगी. जन्मदिन मुबारक हो, इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)