मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर करगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. करण ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे.


फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ 'शेर शाह' विक्रम बत्रा का किरदार निभाने को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "विक्रम बत्रा की कहानी आपको प्रेरित करेगी और आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी. मैं यह किरदार निभाने को लेकर उत्सुक हूं और शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी."





इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शब्बीर बॉक्सवाला मिलकर कर रहे हैं. फिल्म को संदीप श्रीवास्तव ने लिखा है और इसका निर्देशन विष्णु वरधन करेंगे. आपको बता दें कि विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है.


अभी हाल ही में करण जौहर ने फिल्म ‘कलंक’ का एलान किया था. ‘कलंक’ में संजय दत्त माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 19 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.





आपको बता दें कि करण जौहर इस वक्त कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. साल 2018 और 2019 में उनकी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. राजी, धड़क, ड्राइव, सिंबा, केसरी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों के साथ करण प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हुए हैं.


यहां देखें फिल्म 'राजी' के गाने 'ऐ वतन' का मेकिंग वीडियो...