Karan Johar On Surrogacy: करण जौहर बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड फिल्म मेकर में से एक हैं. उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं वो सभी हिट रही हैं. करण डायरेक्शन से लेकर राइटिंग और होस्टिंग तक सभी चीजों में माहिर हैं. करण भले ही सिंगल हो लेकिन वो एक प्राउड पिता हैं. करण 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने थे.हाल ही में फिल्म मेकर ने बिना शादी के सरोगेसी से बच्चे पैदा करने के फैसले के बारे में खुल कर बात की है. 


करण जौहर ने हाल ही में द वीक को एक इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत में फिल्म मेकर ने अपने सरोगेसी के फैसले पर खुलकर बात की है. साथ ही ये भी बताया है कि इस फैसले पर उनकी मां ने कैसा रिएक्शन दिया था. 


मां ने दिया था ऐसा रिएक्शन
इस दौरान करण ने बताया कि वो 40 साल के थे जब उन्होंने सरोगेसी से पिता बनने का फैसला लिया था. करण ने कहा कि- 'जब मैं 40 साल का था तब मेरी मां ने मुझसे पूछा था कि तुम्हें शादी तो करनी नहीं तो लाइफ में क्या प्लान हैं. तब मैंने उन्हें कहा था कि मुझे बच्चे चाहिए. ये सुनकर वो काफी खुश हुई थीं. लेकिन मुझे वक्त चाहिए था'. 



डेट से पहले ही हो गया था करण के बच्चों का जन्म 
करण ने आगे बताया कि मेरी मां ने मुझे 2 साल बाद फिर याद दिलाया. लेकिन मैंने सरोगेसी वाली बात उन्हें तब बताई जब डॉक्टर्स ने मुझे कहा था कि प्रेग्नेंसी को 3 महीने हो गए हैं. करण ने आगे कहा कि- मुझे उम्मीद थी कि बच्चों का जन्म अप्रैल में होगा लेकिन उनका जन्म फरवरी में ही हो गया. मैं उस वक्त फ्लाइट में था और मुझे वहां से ही इसे अनाउंस करना पड़ा. क्योंकि मुझे पता था कि कई न्यूज पेपर वाले इसे छाप देंगे. 


करण ने आगे ये भी बताया कि उनकी तो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग होती है. लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि उनके दोनों बच्चों यानी रूही और यश को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिलता है. उन दोनों के लिए कोई भी नेगेटिव कमेंट नहीं करता है. 


यह भी पढ़ें: Ira-Nupur Wedding: बेटी आयरा की शादी में 'मस्ती की पाठशाला' गाने पर जमकर नाचे आमिर खान, सामने आया Inside Video