Anushka Sharma Career: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज बॉलीवुड का एक चर्चित चेहरा हैं. अनुष्का ना सिर्फ चोटी की एक्टर हैं बल्कि अब वे फ़िल्में और वेब सीरीज भी प्रोड्यूस करती हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं, अगर 2008 में करण जौहर (Karan Johar) की कही एक बात फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने मान ली होती तो अनुष्का का करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाता?


जी हां, यह सच बात है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर नहीं चाहते थे कि यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनने वाली ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (Rab Ne Bana Di Jodi) में आदित्य चोपड़ा, एक्ट्रेस के तौर पर अनुष्का शर्मा को कास्ट करें. एक पुराने इंटरव्यू में खुद करण ने यह बात कही थी.




 
करण जौहर ने कहा था, ‘मैने बहुत कोशिश की थी आदित्य को यह समझाने के लिए कि वे अनुष्का शर्मा को फिल्म में कास्ट ना करें. आदित्य ने मुझे अनुष्का की तस्वीरें दिखाई थीं जिस पर मैने उनसे कहा था कि क्या तुम पागल हो? 'रब ने बना दी जोड़ी' की शूटिंग के दौरान अनुष्का दुल्हन के गेटअप में बैठी थीं और वो उनका पहला शॉट था, जिसे देख मेरी मां ने मुझसे कहा था वो कहीं खोई-खोई सी लग रही है’.




करण आगे कहते हैं, ‘मुझे यह जानकर शॉक लगा था कि आदित्य चोपड़ा , अनुष्का को कास्ट करना चाहते थे, मैंने अनुष्का की तरफ देखा और सोचा कि आदित्य को इसमें ऐसा क्या दिखाई दिया होगा. हालांकि, जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे लगा कि आदित्य का फैसला सही था’. आपको बता दें कि ‘रब ने बना दी जोड़ी’ अनुष्का शर्मा की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा के अपोजिट शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. यह फिल्म हिट साबित हुई थी.


ये भी पढ़ें - The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek एक बार फिर मामा Govinda को कर बैठे याद! Alia Bhatt ने दिया ये रिएक्शन


Watch: Alia Bhatt ने कैमरा के सामने किया ऐसा काम, Ranbir Kapoor को होगी खूब जलन !