Karan Johar-Kareena Kapoor: करण जौहर (Karan Johar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते नजर आते हैं और कभी एक-दूसरे की तारीफ करन से पीछे नहीं हटते हैं. करीना के एटिट्यूड की वजह से ही करण ने उन्हें कभी खुशी कभी गम में कास्ट किया था.इस बारे में करण खुद खुलासा कर चुके हैं. हालांकि दोनों के बीच एक बार लड़ाई हो गई थी जिसके बाद करण ने करीना को अपनी फिल्म कल हो ना हो (Kal Ho Na Ho) में कास्ट करने से मना कर दिया था. करण ने नैना के रोल के लिए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट साइन किया था.
करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में बताया था कि करीना और उन्होंने लड़ाई के बाद 1 साल तक बात नहीं की थी. ये तब की बात है जब करण फिल्म कल हो ना हो पर काम कर रहे थे. उन्होंने करीना को नैना के रोल के लिए अप्रोच किया था. मगर बाद में ये रोल प्रीति जिंटा ने निभाया.
इस वजह से नहीं किया साइन
करण ने बताया कि करीना ने फिल्म में काम करने के लिए उतनी ही फीस मांगी थी जितनी शाहरुख खान को मिल रही थी. करण ने बताया कि उस समय मुझसे दोस्ती करोगे फिल्म रिलीज हुई थी जो फ्लॉप साबित हुई थी. जिस हफ्ते मुझसे दोस्ती करोगे रिलीज हुई थी उसी हफ्ते करण ने कल हो ना हो के लिए करीना से पूछा था. जब उन्होंने शाहरुख जितनी फीस मांगी तो करण ने उन्हें मना कर दिया.
करण हो गए थे नाराज
करण ने आगे बताया कि मैं बहुत दुखी हुआ था. मैंने अपने पिता से कहा ये नेगोसिएशन रुम छोड़ दीजिए और मैंने करीना को कॉल किया. उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया फिर करण ने कहा- हम उन्हें फिल्म में नहीं ले रहे हैं और प्रीति जिंटा को साइन कर लिया. मैंने और करीना ने करीब एक साल तक बात नहीं की थी. हम एक-दूसरे को पार्टी में देखते थे लेकिन बात नहीं करते थे.
बता दें करण और करीना ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसमें गोरी तेरे प्यार में, एक मैं और एक तू, वी आर फैमिली और कुर्बान जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ठेठ देसी अंदाज से Pawan Singh ने उड़ा डाला गर्दा, हिट है एक्टर का ये धमाकेदार गाना