Video: Karan Johar ने एयरपोर्ट पर पूछा कौन होगा 'सारा का शौहर?', Sara Ali Khan बोलीं- मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि...
Sara Ali Khan And Karan Johar At Airport: फिल्म निर्माता करण जौहर हाल ही में सारा अली खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान करण जौहर ने सारा अली खान के साथ काफी मस्ती की और उन्हें चिढ़ाया भी.
Sara Ali Khan And Karan Johar At Airport: फिल्म निर्माता करण जौहर हाल ही में सारा अली खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान करण जौहर ने सारा अली खान के साथ काफी मस्ती की और उन्हें चिढ़ाया भी. मीडिया से बातचीत के दौरान करण ने सारा से पूछा कि कौन होगा सारा का शौहर. एयरपोर्ट के दौरान का ये वीडिया सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
एक पैपाराज़ो अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में, करण और सारा हाथ में हाथ डाले चलते हुए मुंबई हवाई अड्डे से बाहर निकले. जैसे ही वे एक साथ चले, करण ने पैपाराज़ी से कहा, "सारा की शायरी सुन्नी चाहिए आपको (आपको सारा की शायरी सुननी चाहिए)." जब उनके आस-पास के लोगों ने जोर देकर कहा कि उसे कुछ कहना चाहिए, तो सारा ने सिर हिलाया. करण ने फिर कहा, "सारा की सारा तुम्हारी (सारा सब तुम्हारी है)."
हंसते हुए सारा अली खान ने कहा, "करण जौहर के सामने सारा की शायरी खत्म हो गई है." करण ने फिर कहा, "और कौन बनेगा सारा का शौहर?" करण के इस सवाल पर सारा शर्म से लाल नजर आईं और कहा, "मुझे यह पसंद है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने यह कहा." क्लिप का अंत दोनों एक-दूसरे को गले लगाने और अलविदा कहने के साथ हुआ.
View this post on Instagram
सारा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी शायरी से फैंस को ट्रीट करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. सारा के पास विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ 'गैसलाइट' भी है. फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित है.