'कुछ कमी तो आप में भी...' इस एक्टर ने करण और फराह खान पर साधा निशाना, एक्टर्स की बढ़ती फीस पर कही ऐसी बात
Samir Soni On Karan Johar And Farah Khan: करण जौहर और फराह खान पर एक्टर समीर सोनी ने निशाना साधा है. एक्टर की बढ़ती फीस पर दोनों को घेरते हुए समीर ने कहा है कि कुछ कमी तो आप में भी है.
Samir Soni On Karan Johar And Farah Khan: 2023 में बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. हालांकि इस साल अब तक कुछ एक फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया है. बॉलीवुड फिल्मों को दर्शक नकार रहे हैं. हालांकि इसी बीच कलाकारों की बढ़ती फीस भी चिंता का विषय है.
लगातार फिल्में फ्लॉप होने का नुकसान मेकर्स को झेलना पड़ रहा है. लेकिन एक्टर्स अपनी फीस बढ़ाते जा रहे हैं. फराह खान और करण जौहर जैसे मशहूर फिल्ममेकर्स ने भी इस मामले पर चिंता जाहिर की थी. हालांकि अब एक्टर समीर सोनी ने दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ कमी तो आप में भी है.
समीर ने फराह और करण को ठहराया जिम्मेदार
View this post on Instagram
समीर सोनी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. समीर सोनी ने हाल ही में उज्जवल त्रिवेदी संग बातचीत में करण और फराह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'मैं करण और फराह से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि खर्च बढ़ रहे हैं तो आप ही हैं जो इसका सारा खर्चा उठा रहे हैं. आप किसी बड़े स्टार को 100 करोड़ रुपये में साइन करके यह नहीं कह सकते कि ये लोग बहुत ज्यादा पैसे लेते हैं. कुछ कमी तो आप में भी है वरना ऐसे लोग भी हैं जो 1 करोड़ रुपये में भी काम कर लेंगे और 50 लाख रुपये में भी. आपने ही ये सब किया है'.
राजीव खंडेलवाल ने भी करण जौहर पर कही थी ऐसी बात
समीर सोनी से पहले टीवी और बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल ने भी करण जौहर पर निशाना साधा था. करण को लेकर राजीव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'लेकिन पहली बार में उन्हें(एक्टर्स) 35 करोड़ रुपये देने के लिए कौन सहमत हुआ? यदि 35 करोड़ रुपये नहीं, तो किसी ने उन्हें 30 करोड़ रुपये दिए होंगे. क्या आप खुद उन्हें 25 करोड़ रुपये देते थे? जब तक 25 करोड़ रुपये आपके लिए काम कर रहे थे, तब तक यह ठीक था, लेकिन अब फायदा नहीं हो रहा है तो आप खुलकर हाई सैलरी के बारे में शिकायत कर रहे हैं. उन्हें किसने बिगाड़ा? आपने ही इन सबको बनाया है'.
जानें करण जौहर ने क्या कहा था?
करण जौहर ने कुछ दिनों पहले एक्टर्स की बढ़ती फीस को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी. फिल्ममेकर ने कहा था कि, 'इंडस्ट्री में इन दिनों महंगाई बढ़ रही है. हिंदी सिनेमा में करीब 10 एक्टर्स हैं और वो सभी सूरज, चांद और धरती मांग रहे हैं. इसलिए आप उन्हें पैसा देते हैं. फिर फिल्म के लिए पैसा देते हैं और फिर दूसरे खर्चे भी आते हैं. लेकिन आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाती'.
यह भी पढ़ें: Raha के साथ नजर आए पापा Ranbir Kapoor, पैपराजी को देख आलिया भट्ट की लाड़ली ने यूं दिए पोज, वीडियो वायरल