फिल्ममेकर करण जौहर की इतिहास पर आधारित मोस्ट अवेटिड फिल्म 'तख्त' अगले साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आयेगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है.
आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेंडनेकर वाली इस फिल्म की पृष्ठभूमि मुगल काल में बुनी गई है. जौहर ने ट्वीटर पर फिल्म की रिलीज तारिख और पहला टीजर साझा किया.
उन्होंने ट्वीट किया, "तख्त पेश कर रहे हैं. फिल्म के निर्माता हिरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने किया है. इसकी स्क्रिप्ट सुमित रॉय ने लिखी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेंडनेकर नजर आएंगे. फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनामघरों में आएगी."
करण जौहर पहली बार कोई पीरियड फिल्म बना रहे हैं. इसकी कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब और उनके भाई दारा शिकोह के संबंधों के पर आधारित है. हुसैन हैदरी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड