पिछले साल जुलाई महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह वीडियो करण जौहर की पार्टी का था. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर सहित कई लोग दिखाई दिए थे. इस वीडियो को खुद करण जौहर ने बनाया था. पिछले साल वायरल हुए वीडियो को देखकर कहा गया कि इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स की पार्टी कर रहे हैं और सभी नशे में है.


वायरल वीडियो पर काफी विवाद होने पर करण जौहर ने सफाई दी थी कि उनकी पार्टी में अगर ड्रग्स का इस्तेमाल होता, तो वह ये वीडियो खुद क्यों बनाते. कुछ दिनों तक इस पर चर्चा और जांच की मांग उठती रही. बाद में सब भूल गए. अब सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामला में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद और उनके द्वारा किए गए खुलासे बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.


ये था वो पार्टी का वीडियो-





मंजिंदर सिंह सिरसा और सांसद नवनीत राणा ने उठाई जांच की मांग

बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा के बाद श्रद्धा कपूर का भी नाम सामने आ रहा है. इसे लेकर संसद में भी हंगामा शुरु हो गया है. अब शिरोमणी अकाली दल नेता मंजिंदर सिंह सिरसा और महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने करण जौहर की पार्टी की जांच करने की मांग उठाई है. नवनीत राणा खुद भी एक एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.


यहां देखिए मंजिंदर सिंह सिरसा का पुराना ट्वीट-





मुंबई पुलिस कमिश्नर को दी थी शिकायत

पिछले साल मंजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर की पार्टी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,"उड़ता बॉलीवुड- फिक्शन बनाम रियलिटी, देखिए बॉलीवुड के उच्च और पराक्रमी लोग कैसे ड्रग्स का सम्राज्य चला रहे हैं. मैं अपनी आवाज को इन स्टार्स के ड्रग्स इस्तेमाल के खिलाफ उठाता हूं." सिरसा इसे लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी दर्ज करवाई थी. लेकिन इस पर क्या कार्रवाई हुई. किसी को नहीं पता.


कंगना रनौत का बड़ा आरोप- हीरो के साथ सोने के बाद 2 मिनट के रोल देती है इंडस्ट्री