Karan Johar Misunderstood Person: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) इन दिनों चर्चा में हैं. अनुराग की फिल्म (Dobaaraa) 'दोबारा' 19 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर टीम ने काफी मेहनत की है. पिछले कई दिनों से फिल्म का प्रमोशन हो रहा था. प्रमोशन के दौरान अनुराग कश्यप ने कई ऐसे बयान दिए जिससे वो सुर्खियों में आ गए. पहले अनुराग ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री बनाम बॉलीवुड को लेकर चल रही बहस पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. फिर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर की गई टिप्पणी की वजह से खासे चर्चा में रहे और अब फिल्ममेकर करण जौहर को लेकर बयान दिया है. 


करण जौहर को गलत समझा
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने बताया कि मैंने करण को बहुत जज किया. जब मैं उनसे मिला तब मैं उन्हें जान पाया कि करण बिलकुल मेरे जैसे हैं. हम दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. मैं पहला तो करण सिक्के के दूसरे पहलू हैं. वह भी अपने फिल्म मेकर्स, लोगों और डॉयरेटर्क्स को आजादी देते हैं. उन्हें गलत समझा गया है. साथ ही अनुराग ने खुलासा किया कि करण जौहर खुद अपने आलोचक हैं जो उनकी सबसे अच्छी बात है. 'धर्मा प्रोडक्शन' के क्रिएटिव हेड सोमेश मिश्रा, करण जौहर के सबसे बड़े आलोचक हैं और करण ने उन्हें ही काम पर रखा है. ये उनकी दूरदर्शिता और एक साहसी कदम है. 


बॉलीवुड को दी कई बेहतरीन फिल्में 
एक ओर स्टार किड्स को प्रमोट करने पर नेपोटिज्म को लेकर करण पर अक्सर आरोप लगते रहते हैं. तो वहीं अनुराग कश्यप ने कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. मनमर्जियां, देव डी, ब्लैक फ्राइडे, मुक्काबा, जैसी कई सफल फिल्मों के बाद  उनकी दोबारा रिलीज हुई है. 


ऑस्कर के लिए 'कश्मीर फाइल्स' को नहीं भेजना चाहिए 
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म की कैटेगरी में RRR टॉप 5 में अपनी जगह बना सकती है और वो अवॉर्ड जीत भी सकती है. तो वहीं कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा था कि ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से द कश्मीर फाइल्स को नहीं भेजना चाहिए. 


साउथ बनाम बॉलीवुड पर रखी अपनी राय 
दोबारा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुराग कश्यप से जब बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों पर सवाल पूछा गया तो अनुराग ने इस पर खुल कर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हम जमीन से जुड़ी फिल्में नहीं बना रहे हैं, जबकि साउथ वाले जो भी बनाते हैं वो जमीन से जुड़ी फिल्में होती हैं. हमारे यहां अंग्रेजी बोलने वाले हिंदी फिल्में बनाएंगे तो यही होगा. हम जमीन से जुड़ी फिल्में बनाना भूल गए हैं. अगर गंगूबाई और भूल भुलैया 2 चली हैं तो इन फिल्मों को इसीलिए पसंद किया गया कि ये फिल्में जमीन से जुड़ी हुईं हैं. 


ये भी पढ़ें-


सोशल मीडिया पर शख्स ने कहा- इसे पत्थर से मारना चाहिए, फिर उर्फी जावेद ने उठाया हैरान करने वाला कदम


KBC 14: कंटेस्टेंट का खुलासा- दोनों किडनी हो चुकी है फेल, हेल्थ प्रॉब्लम्स सुनकर शॉक्ड हुए Amitabh Bachchan