नई दिल्ली: करन जौहर इन दिनों रिएलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' को जज कर रहे हैं. लेकिन अब इस शो को लेकर उनकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ती नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को जज करते हुए करन ने कानून का उल्लघंन किया है और इसके लिए उन्हें कानूनी नोटिस भी मिला है.


मिड डे में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक करन जौहर ने इस शो के दौरान कमला पंसद का विज्ञापन ऑनएयर किया गया. इस विज्ञापन के चलते करन जौहर और उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स को नोटिस मिला है. करन को ये नोटिस 'दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट, 2003' के तहत भेजा गया है. ये नोटिस केवल करन और उनके प्रोडक्शन हाउस को ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़े कई अन्य लोगों को भी भेजा गया है. साथ ही इस पर 10 दिन के भीतर जवाब भी तलब किया गया है. वहीं, यदि करन इसका जवाब देने में असमर्थ रहते हैं तो उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है.

आपको बता दें इससे पहले भी दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट के तहत शाहरुख खान सहित कई सेलेब्स को नोटिस भेजा जा चुका है.

पहले भी शो के कारण सुर्खियों में रहे करन

करन और रोहित शेट्टी द्वारा जज किए जाने वाला ये शो इससे पहले भी सुर्खियों में रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और डायरेक्ट-प्रोड्यूसर करण जौहर के छत्तीस के आंकड़ें से तो सभी वाकीफ हैं.लेकिन हाल ही कंगना और करण दोनों ने ही अपने बीच के सभी विवादों एक तरफ कर एक दूसरे को गले लगा लिया था.


आपको बता दें की करण और कंगना के बीच हुए विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर काफी लंबा चला, लेकिन अब सामने आई तस्वीरों से साफ है कि दोनों इस कोल्ड वॉर को खत्म कर दिया है. ये तस्वीरें हैं 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' के सेट की जहां कंगना और करण ने अपनी दोस्ती को एक मौका देना मुनासिब समझा.