करण जौहर की मां हीरू जौहर अस्पताल में एडमिट, मिलने पहुंचे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, जानें कैसी है तबीयत
Karan Johar Mother Hospitalised: करण जौहर की मां हीरू जौहर की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Karan Johar Mother Hospitalised: जाने-माने फिल्मकार करण जौहर की मां हीरू जौहर की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, 81 साल की हीरू जौहर को इस शुक्रवार को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
हीरू जौहर को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद कल करण जौहर और उनके बेस्ट फ्रेंड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को शनिवार को अस्पताल में मिलने के लिए जाते हुए देखा गया था. एक पॉपुलर पैपराजी के मुताबिक हीरू जौहर के परिवार के एक सदस्य ने उनकी तबीयत को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और वे हीरू जौहर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
2021 में हीरू जौहर की हुई थीं दो सर्जरी
इससे पहले साल 2021 में, करण जौहर की मां हीरू जौहर की दो सर्जरी हुई थीं. ये दोनों सर्जरी आठ महीने के अंदर हुई थीं. उनकी स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी और दाहिने घुटने का रिप्लेसमेंट हुआ था. इस बारे में खुद करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था.
धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी हैं हीरू जौहर
बता दें कि हीरू जौहर को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के प्रोजेक्ट्स के प्रोड्यूसर्स में शुमार किया जाता है. करण अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
करण जौहर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर करण जौहर आखिरी बार नेटफ्लिक्स के शो फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में दिखाई दिए थे. उनके पास कई स्टार्स के साथ फिल्में लाइन अप हैं. इस लिस्ट में फीयर, अनन्या पांडे और लक्ष्य के साथ चांद मेरा दिल और तृप्ति जिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के टिकटों की कालाबाजारी, दोगुने दामों पर बेच रहे थे दो आरोपी, हुए गिरफ्तार