Karan Johar की मां और Pamela Chopra का था बेहद करीबी रिश्ता, यश चोपड़ा के निधन के 11 साल बाद कहा दुनिया को अलविदा
Pamela Chopra Passes Away: आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा ने 74 साल की उम्र में निधन हो गया है यश चोपड़ा के निधन के 11 साल बाद उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
![Karan Johar की मां और Pamela Chopra का था बेहद करीबी रिश्ता, यश चोपड़ा के निधन के 11 साल बाद कहा दुनिया को अलविदा Karan Johar mother Hiroo Johar and Pamela Chopra had a very close relationship Karan Johar की मां और Pamela Chopra का था बेहद करीबी रिश्ता, यश चोपड़ा के निधन के 11 साल बाद कहा दुनिया को अलविदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/473e03f6bbc53db604170e2d923174181681974693798431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yash Chopra Wife Pamela Chopra Passes Away: भारतीय सिनेमा के दिग्गज दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. पामेला चोपड़ा के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है. पामेला चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं. पति के निधन के 11 साल बाद उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. पामेला के निधन से करण जौहर के घर पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल यश चोपड़ा करण के मामा थे और पामेला चोपड़ा इस रिश्ते से उनकी मामी लगीं.
पामेला चोपड़ा का निधन
आपको बता दें कि करण जौहर और आदित्य चोपड़ा का पारिवारिक रिश्ता रहा है. आदित्य दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे हैं. वहीं करण की मां हीरू जौहर, यश चोपड़ा की बहन हैं, जिन्होंने निर्माता यश जौहर से शादी रचाई थी. करण जौहर और आदित्य का बचपन साथ में ही बीता. दोनों अच्छे दोस्त भी रहें और अपने करियर की शुरुआत भी दोनों ने साथ में ही की.
View this post on Instagram
करण जौहर से क्या था पामेला चोपड़ा का रिश्ता
बता दें, पामेला चोपड़ा एक प्लेबैक सिंगर के साथ फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं. अपने पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में उनका बड़ा योगदान रहा है. यश चोपड़ा की कई फिल्मों में उन्होंने गाने गाए हैं. 1993 में आई फिल्मों 'आईना' को उन्होंने प्रोड्यूस किया. वहीं 'दिल तो पागल है' की स्क्रिप्ट भी वो लिख चुकी हैं. करिश्मा कपूर, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की ये फिल्म अपने समय कि ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था.
पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) ने 1970 में भारतीय रीति रिवाज के साथ यश चोपड़ा संग शादी रचाई थी. दोनों की अरेंज मैरिज थी. पामेला के निधन से बॉलीवुड में उदासी छा गई है. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)