'शादी के डायरेक्टर करण जौहर' फिल्म के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर, रोक लगाने की मांग
Karan Johar Moves To High Court: करण जौहर ने फिल्म मेकर्स के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा है कि उनका नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है.
Karan Johar Moves To High Court: बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘शादी के निर्देशक करण और जौहर’ के निर्माताओं के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा कि संबंधित निर्माताओं ने टाइटल में गैरकानूनी तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल किया है. करण ने इस याचिका में लिखा है कि फिल्म के टाइटल के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है.
करण जौहर ने अपनी याचिका में फिल्म निर्माता इंडियाप्राइड एडवाइजरी, संजय सिंह और लेखक-निर्देशक बबलू सिंह पर फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर स्थायी रोक लगाने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया. बुधवार को जस्टिस आरआई चागला की बेंच के सामने इस मुद्दे का उल्लेख किया गया. अदालत ने कहा कि वह याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी. यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है.
नाम का किया गया गलत इस्तेमाल
करण जौहर ने दावा दिया है कि उनका फिल्म और इसके निर्माताओं से कोई संबंध नहीं है. उनका नाम फिल्म में गलत रुप से इस्तेमाल किया गया है. उनका कहना है कि टाइटल में सीधे उनका नाम लेकर उनके व्यक्तित्व अधिकारों, पब्लिसिटी और प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन करता है. करण ने ये भी कहा- उनके 'ब्रांड नाम' का गलत तरीके से यूज करके, प्रोड्यूसर्स उनकी गुडविल और रेपुटेशन का फायदा उठा रहे हैं, जो कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं है. इस वजह से फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. आज इस केस पर सुनवाई होगी.
बता दें इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पहले रिलीज हो चुका है और फिल्म के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मुंबई में भी फिल्म के पोस्टर हर जगह लगा दिए गए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के तले कई प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं. जिनमें करण इन दिनों बिजी हैं.
ये भी पढ़ें: 50's की वो कैट फाइट जो इंडियन सिनेमा के इतिहास में है दर्ज, वैजंतीमाला को भी इस एक्ट्रेस से थी 'चिढ़'